वरिष्ठ वकील ने कहा, सोनिया गांधी से सीख लें, निर्भया की मां का करारा जवाब

सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से गुजारिश की थी, कि वो दोषियों को फांसी की सजा को लेकर माफ कर दें।

Advertisement

New Delhi, Jan 18 : चर्चित निर्भया केस में चारों दोषियों को फांसी को लेकर हो रही चर्चा के बीच सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह ने निर्भया की मां को दोषियों को माफ करने की सलाह दी, जिस पर आशा देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है, उन्होने कहा कि विश्वास नहीं होता, कि इंदिरा जयसिंह इस तरह का बयान देने की हिम्मत करेंगी, साथ ही आशा देवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कई बार उनसे मुलाकात हुई, इस दौरान उन्होने कभी मेरे बारे में नहीं पूछा, आज वो निर्भया के दोषियों के पक्ष में बोल रही हैं, कुछ लोग दुष्कर्मियों के समर्थन में बोलकर पैसे कमाते हैं, ऐसे में दुष्कर्म के मामले कैसे कम होंगे।

Advertisement

क्या कहा था इंदिरा जय सिंह ने
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से गुजारिश की थी, कि वो दोषियों को फांसी की सजा को लेकर माफ कर दें, वकील ने ट्विटर पर लिखा था, निर्भया मामले में उनके मां के दर्द से पूरी तरह वाकिफ हूं, बावजूद इसके मैं गुजारिश करती हूं, कि वो सोनिया गांधी का अनुसरण करें, हम सभी आपके साथ हैं, लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं।

Advertisement

फांसी की सजा
मालूम हो कि कोर्ट ने शुक्रवार को निर्भया के चारों दोषियों अक्षय ठाकुर, मुकेश सिंह, विनय कुमार शर्मा और पवन कुमार गुप्ता की फांसी को लेकर नये सिरे से डेथ वारंट जारी किया है, इसके तहत आगामी 1 फरवरी को दिल्ली की तिहाड़ जेल संख्या तीन में फांसी दी जानी है, जहां पर फांसी को लेकर जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है, इतना ही नहीं फांसी देने वाले जल्लाद पवन को भी बुलाने की तैयारी हो चुकी है।

निर्भया केस
आपको बता दें कि करीब सात साल पहले चलती बस में निर्भया के साथ 6 आरोपियों ने निर्ममता से बलात्कार किया था, इसके साथ ही इन आरोपियों ने निर्भया और उसके साथ लड़के साथ खूब मारपीट की थी, मामले में मुख्य आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी, जबकि एक आरोपी नाबालिग था, इस वजह से उसे सिर्फ तीन साल सुधार गृह में रखा गया, बाकी चारों आरोपियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है।