BCCI ने टीम इंडिया के चयनकर्ता के लिये निकाली वैकेंसी, गौतम गंभीर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

चयनकर्ता पद के लिये आवेदन करने के लिये कम से कम 7 टेस्ट मैच व 20 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे व 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव होना जरुरी है।

New Delhi, Jan 20 : बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिये दो चयनकर्ताओं के लिये आवेदन मांगे हैं, इसके लिये बोर्ड ने कुछ शर्तें भी रखी है, इन शर्तों पर खरा उतरने के बाद ही चयनकर्ता के लिये आवेदन पर विचार किया जाएगा, मालूम हो कि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनकी जगह भरने के लिये ही बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं।

Advertisement

क्या होनी चाहिये योग्यता
चयनकर्ता पद के लिये आवेदन करने के लिये कम से कम 7 टेस्ट मैच व 20 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे व 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव होना जरुरी है, साथ ही आवेदक को संन्यास लिये कम से कम पांच साल हो चुके हों, चुने गये चयनकर्ता 2020 से अगले चार साल के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया का चयन करेंगे।

Advertisement

मदन लाल-गंभीर चुनेंगे चयनकर्ता
इससे पहले खबर आई थी कि विश्वकप विजेता पूर्व क्रिकेटर मदन लाल और गौतम गंभीर को टीम इंडिया के चयनकर्ता चुनने के लिये बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति का सदस्य बनाया जा सकता है, कमेटी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व सदस्य सुलक्षणा नाइक तीसरी सदस्य हो सकती है।

Advertisement

कार्यकाल खत्म
आपको बता दें कि चयन समिति के निवर्तमान अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (दक्षिण क्षेत्र) और गगन खोड़ा (मध्य क्षेत्र) का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनके विकल्प को ढूंढना होगा, जबकि सरनदीप सिंह (उत्तर), देवांग गांधी (पूर्व) और जतिन परांजपे (पश्चिम) के 4 साल के कार्यकाल में अभी एक साल बाकी है।