दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने रचा चक्रव्यूह, ये है ‘विश्वास प्लान’

कुमार विश्वास इन दिनों दिल्ली सरकार को लेकर काफी आक्रामक दिख रहे हैं, वो अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे।

New Delhi, Jan 22 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब गिनती के दिन बचे हैं, आप नेता कुमार विश्वास की खूब चर्चा हो रही है, हालांकि कभी स्टार प्रचारक रहे कुमार विश्वास इन दिनों चुनाव में कहीं नहीं दिख रहे हैं, कुछ दिन पहले दावा किया जा रहा था कि कुमार बीजेपी में शामिल होंगे, हालांकि हाल ही में उन्होने इस खबर पर चुटकी लेते हुए कहा कि विदेश (तब कतर में थे) हूं, कहो तो यहीं से ज्वाइन कर लूं।

Advertisement

आक्रामक दिख रहे कविराज
कुमार विश्वास इन दिनों दिल्ली सरकार को लेकर काफी आक्रामक दिख रहे हैं, वो अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे, कुमार इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से केजरीवाल सरकार के सच को उजागर करने में लगे हैं, इसी सप्ताह दिल्ली परिवहन विभाग के ऑफिस में आग लग गई, जिसके तुरंत बाद उन्होने ट्विटर पर लिखा, सबूत मिटने लगे हैं गुनहगारों के… उनके इस ट्वीट का कई मायने निकाले जा रहे हैं, इसके साथ ही उन्होने केजरीवाल के ट्वीट को री-ट्वीट करके भी अपनी भड़ास निकाली है।

Advertisement

सीएम उम्मीदवार की चर्चा
आपको बता दें कि कहा जा रहा था कि कुमार विश्वास को बीजेपी अपने खेमे में लाने की तैयारी कर रही है, हालांकि अभी तक बीजेपी इसमें सफल नहीं हो पाई है, कहा जा रहा है कि 2015 का प्रयोग बुरी तरह से असफल होने के बाद बीजेपी नेतृत्व खुलकर कोई स्टैंड नहीं ले पा रही है, तब किरण बेदी को बीजेपी ने अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन वो प्रयोग फेल रहा और पार्टी 28 सीटों से सीधे 3 सीट पर पहुंच गई, इसी वजह से कुमार विश्वास को लेकर पार्टी होशियार है।

Advertisement

बीजेपी का विश्वास प्लान
कुमार विश्वास ने भले बीजेपी ना ज्वाइन किया हो, लेकिन वो सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी का काम आसान कर रहे हैं, अब तक बिना नाम लिये हमला करने वाले कुमार अब खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं, कहा जा रहा है कि इससे बीजेपी को फायदा मिल रहा है, कुमार की लोकप्रियता किसी से छुपी हुई नहीं है, दावा किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुमार कुछ और बयान जारी करेंगे, जिससे आम आदमी पार्टी को नुकसान हो सकता है।