अंपायरिंग में चूक! मनीष पांडे की इस गलती की सजा पूरी टीम को मिलती, वीडियो

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने जीत के साथ दौरे की शुरुआत की, अब अगला मुकाबला रविवार को ऑकलैंड में ही खेला जाएगा।

New Delhi, Jan 25 : कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने जीत के साथ न्यूजीलैंड सीरीज की शुरुआत की है, ऑकलैंड में खेले गये पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 गेंद रहते जीत हासिल कर ली, पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी किवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाये, जवाब में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने जीत हासिल कर लिया, हालांकि टीम इंडिया यहां भाग्यशाली रही, कि उनकी एक गलती पर अंपायर की नजर नहीं पड़ी, नहीं तो सजा के तौर पर किवी टीम को 5 रन और मिल जाते, जिससे विराट सेना को मुश्किल हो सकती थी।

Advertisement

बुमराह की गेंद पर फेक फील्डिंग
दरअसल टीम इंडिया को ये पेनल्टी फेक फील्डिंग के लिये लग सकती थी, 20 ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे, उनकी पहली गेंद पर रॉस टेलर ने डीप मिडविकेट की ओर शॉट खेला, जहां टेलर 1 रन लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कभी मनीष पांडे ने उन्हें फेक फील्डिंग से उन्हें वापस क्रीज में लौटने पर मजबूर कर दिया, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisement

क्या है मामला
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि मनीष पांडे गेंद पकड़ने में नाकाम रहे थे, हालांकि इसके बावजूद वो ऐसा व्यवहार कर रहे थे, जैसे गेंद उनके हाथ में है, हालांकि इस पर अंपायर की नजर नहीं पड़ी, अगर अंपायर ने पांडे को फेक फील्डिंग करते देख लेते, तो टीम इंडिया पर 5 रन पेनल्टी लग सकती थी, ये 5 रन मैच का परिणाम पलटने के लिये काफी थे, फेक फील्डिंग के लिये पहली बार मार्नस लाबुशेन पर पेनल्टी लगी थी।

Advertisement

शानदार जीत
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने जीत के साथ दौरे की शुरुआत की, अब अगला मुकाबला रविवार को ऑकलैंड में ही खेला जाएगा, आपको बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया है, विराट सेना के हौंसले बुलंद हैं।