विराट कोहली पर बरसे सहवाग, कप्तानी पर उठाये सवाल, कही बड़ी बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि विकेटकीपर और बल्लेबाज के रुप में केएल राहुल की दोहरी जिम्मेदारी से टीम में संतुलन आता है।

New Delhi, Jan 26 : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम लगातार बदलने पर कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है, उन्होने विराट के बल्लेबाजी क्रम ना बदलने पर भी सवाल खड़े किये हैं, वीरु ने कहा कि विराट चाहते हैं कि टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी ही अपनी जगह बदलें, वो खुद जहां खेलते हैं वहीं खेलेंगे, उनका ये बयान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल के तीन मैचों में तीन अलग स्थान पर खेलने के बाद आया है, राहुल को विराट कोहली बतौर विकेटकीपर मौका दे रहे हैं।

Advertisement

टीम में संतुलन
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि विकेटकीपर और बल्लेबाज के रुप में केएल राहुल की दोहरी जिम्मेदारी से टीम में संतुलन आता है, उन्होने कहा कि ये अच्छी बात है, कि राहुल किसी भी भूमिका को स्वीकार करने के लिये तैयार हैं, जो भी टीम चाहती है, वो केएल राहुल करने के लिये तैयार हैं।

Advertisement

खुद क्यों नहीं करते
सहवाग ने विराट की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए क्रिकबज से कहा, कि केएल राहुल के लिये वो जो बात कर रहे हैं, वो खुद के ऊपर लागू क्यों नहीं करते, मतलब कप्तान कह रहे हैं कि मुझे खुशी है कि केएल राहुल किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये तैयार हैं, खुद की जब नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की बारी आई, तो फिर से तीन पर चले गये, वो फॉर्मूला खुद पर क्यों नहीं लागू करते, क्योंकि मैं तो कप्तान हूं, ये गलत है।

Advertisement

सचिन का उदाहरण देकर विराट को घेरा
वीरु ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी टीम की जरुरत के मुताबिक खेलने से मना नहीं करता है, लेकिन उससे उसकी मर्जी भी पूछी जानी चाहिये, उन्होने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय ये बहस छिड़ी थी, जब हम 2007 के विश्वकप में गये थे, तेंदुलकर को नंबर चार पर बल्लेबाजी कराया जाए, जब भी उनसे पूछते थे, कि आप कहां बल्लेबाजी करोगे, तो वो कहते थे कि मुझे ओपनिंग पसंद है, मैं ओपनिंग करना चाहूंगा, लेकिन टीम कहेगी तो मैं नंबर चार पर भी खेल सकता हूं, तो 2007 के बाद उन्होने वापस ओपनिंग शुरु की, इसलिये आप खिलाड़ी की भी राय लो, उनसे पूछो कि आप नंबर 4,5,6 पर खेलने में कंफर्टेबल हो या नहीं, केएल राहुल ने सारी उम्र ओपनिंग की है, अब आप उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर पांच पर मुश्किल हालात में बल्लेबाज करने के लिये कह रहे हैं, ये सवाल है।