रोमांचक जीत दिलाने के बाद सुपरओवर को लेकर रोहित शर्मा ने कही बड़ी बात, पता नहीं था

रोहित शर्मा चौथी बार टी-20 क्रिकेट में सुपरओवर का हिस्सा बने, लेकिन उन्होने पहली बार रन बनाया।

New Delhi, Jan 30 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले गये तीसरे टी-20 मैच का अंत बेहद ही रोमांचक रहा, एक सय न्यूजीलैंड की टीम आसानी से मैच जीतती दिख रही थी, लेकिन दबाव के लम्हों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एकजुटता दिखाई, जिसकी वजह से मेजबान घुटने टेकने को मजबूर हो गये, मैच का नतीजा सुपरओवर से निकला, भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर नतीजा भारत के पक्ष में कर दिया, मैच जिताने के बाद हिटमैन ने कई बड़े खुलासे किये।

Advertisement

सुपरओवर में क्या करना है, पता नहीं था
रोहित ने मैच जिताने के बाद कहा कि वो नहीं जानते थे कि सुपरओवर में कैसे बल्लेबाजी करनी हैं, उन्होने कहा कि मैंने कभी सुपरओवर में बल्लेबाजी नहीं की थी, मुझे नहीं पता था कि करना क्या है, पहली गेंद पर एक रन लेना है, या फिर तीसरी चौथी गेंद पर गेंदबाज पर दबाव बनाना है, मैं बस संयम से खड़ा होकर गेंदबाज की गलती का इंतजार कर रहा था।

Advertisement

छक्का लगाकर दिलाई जीत
हिटमैन ने आगे कहा कि पिच बल्लेबाजों के लिये अच्छी थी, मैं बस स्थिर रहना चाहता था, बल्लेबाजी अच्छी की, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवाने से निराश था, मुझे और खेलना चाहिये था, मैंने पहले दो मैचों में रन नहीं बनाये थे, इस मुकाबले में मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था, हम जानते थे, कि अगर हम जीते तो सीरीज हमारे नाम हो जाएगी, इसलिये हमारा अच्छा प्रदर्शन करना जरुरी था।

Advertisement

सुपरओवर में रिकॉर्ड
रोहित शर्मा चौथी बार टी-20 क्रिकेट में सुपरओवर का हिस्सा बने, लेकिन उन्होने पहली बार रन बनाया, रोहित ने इससे पहले साल 2012 में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ सुपरओवर खेला था, वो पहली ही गेंद पर रन आउट हो गये थे, इसके बाद आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ सुपरओवर में उतरे, जिसमें एक भी गेंद नहीं खेल सके, फिर 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी हिटमैन को सुपरओवर में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, हालांकि रोहित ने हैमिल्टन में 4 गेंदों में 15 रन ठोंक दिये, और टीम इंडिया को मैच जिताया।

सुपरओवर में करिश्मा
सुपरओवर में टीम इंडिया को जीत के लिये 18 रन चाहिये थे, टिम साउदी की पहली गेंद पर उन्होने 2 रन बना सके, दूसरे रन पर वो रन आउट होते-होते बचे।
दूसरी गेंद पर हिटमैन 1 रन ही बना सके, वो साउदी की गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर सके।
तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाया, लो फुलटॉस को राहुल ने फाइन लेग की दिशा में खेला, जिस पर चार रन मिले।
चौथी गेंद पर राहुल एक ही रन बना सके, अब टीम को दो गेंदों में 10 रनों की जरुरत थी, और स्ट्राइक पर रोहित शर्मा आ चुके थे
पांचवीं गेंद पर हिटमैन ने छक्का लगाया और टीम की उम्मीद को बरकरार रखा, आखिरी गेंद पर 4 रनों की जरुरत थी।
आखिरी गेंद पर रोहित ने गेंदबाज की गलती का फायदा उठाया, उन्होने लांग ऑफ की दिशा में छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।