नाबाद अर्धशतक लगाने के बाद छलका मनीष पांडे का दर्द, टॉप ऑर्डर में…

मनीष पांडे ने कहा कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं है, मुझे अच्छा करना ही होगा, मुझे नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिये खुद को मानसिक तौर पर तैयार करना होगा।

New Delhi, Feb 01 : टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में शानदार अर्धशतक लगाया था, इस मुकाबले में टीम का शीर्ष क्रम फेल रहा, 88 पर 6 विकेट गंवा दिये थे, इसके बाद पांडे ने 36 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाकर टीम को 165 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, भारत ने सुपरओवर में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर सीरीज में 4-0 से बढत बना ली है।

Advertisement

मेरे पास विकल्प नहीं
मनीष पांडे ने कहा कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं है, मुझे अच्छा करना ही होगा, मुझे नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिये खुद को मानसिक तौर पर तैयार करना होगा, आमतौर पर मैं नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी करता हूं, लेकिन शीर्ष क्रम में इतना कॉम्पिटीशन है, कि आपको अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है।

Advertisement

टीम को मुश्किल से निकाला
पांडे ने वेलिंग्टन में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला, उन्होने कहा आज मेरे लिये मौका था, मैं खुद को इस बात के लिये लगातार तैयार करता रहता हूं कि मुझे नंबर 6 पर कैसे बल्लेबाजी करनी है, किस तरह के शॉट खेलकर मैं रन बना सकता हूं, किस तरह के गेंदबाज सामने होंगे, कितनी गेंदें खेलने को मिलेगी, नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है, क्योंकि आप ही आखिरी मुख्य बल्लेबाज हैं, आपको गेंदबाजों के साथ खेलना है।

Advertisement

स्ट्राइक अपने पास रखना था
मनीष पांडे ने अपनी नाबाद पारी के बारे में बताया कि आज भी कुछ ऐसा ही हुआ, अपनी भूमिका को लेकर मैं बिल्कुल साफ था, मुझे 2-2 रन लेकर स्ट्राइक ज्यादा से ज्यादा अपने पास रखना था, मैं उसी पर काम कर रहा था, आज मैच के दौरान मैं वो करने में सफल रहा, नंबर 6 आपके लिये मैच सेट होता है, आपको जाकर बस खेलना है, रफ्तार से खेल दिखाना होता है, जो आपसे पहले के बल्लेबाजों ने सेट किया होता है।