Delhi Election- कौन है रविन्द्र नेगी, जिसने मनीष सिसोदिया के छुड़ा दिये पसीने, हारते-हारते बचे

बीजेपी ने इस बार पटपड़गंज सीट से रविन्द्र नेगी को उम्मीदवार बनाया था, जो पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे।

New Delhi, Feb 12 : आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में नंबर दो कहे जाने वाले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज चुनाव जीत चुके हैं, हालांकि बीजेपी उम्मीदवार ने उन्हें जोरदार टक्कर दी, दोपहर दो बजे तक डिप्टी सीएम पीछे रहे, ऐसे में चर्चा हो रही है कि आखिर कौन है, जिसने डिप्टी सीएम के पसीने छुड़ा दिये, शुरुआती रुझानों में मनीष सिसादिया पिछड़ते हुए दिख रहे थे।

Advertisement

बीजेपी उम्मीदवार
बीजेपी ने इस बार पटपड़गंज सीट से रविन्द्र नेगी को उम्मीदवार बनाया था, जो पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे, 43 वर्षीय नेगी स्नातक हैं और पेशे से व्यवसायी हैं, उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है, साथ ही उनकी देनदारियां भी शून्य है।

Advertisement

पहाड़ी वोटर
आपको बता दें कि पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंडी वोटरों की संख्या अच्छी खासी है, इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने एक पहाड़ी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा, भले रविन्द्र नेगी चुनाव हार गये हों, लेकिन उन्होने आम आदमी पार्टी नेता के पसीने छुड़ा दिये, अगर मनीष सिसोदिया ये सीट नहीं बचा पाते, तो फिर आप सरकार के खिलाफ मैसेज जाता, क्योंकि सिसोदिया को केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी शिक्षा मॉडल के रुप में पेश करती रही है।

Advertisement

पिछली बार लड़े थे बिन्नी
2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के ही बागी विनोद कुमार बिन्नी को मैदान में उतारा था, हालांकि चुनाव में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और मनीष सिसोदिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली थी, लगातार तीसरी बार मनीष इस सीट से विधायक चुने गये हैं।