आरक्षण के बहाने प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, एक्ट्रेस ने जवाब से कर दी बोलती बंद

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा था बीजेपी का आरक्षण खत्म करने का तरीका समझिये, RSS वाले लगातार आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं।

New Delhi, Feb 12 : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आरक्षण से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए प्रमोशन में आरक्षण को मौलिक अधिकार मानने से इंकार कर दिया, ये फैसला मोदी सरकार के गले की हड्डी बन सकता है, विपक्ष इस पर हमलावर होने की कोशिश कर रहा है, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है, इस पर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने प्रियंका गांधी को जवाब दिया है।

Advertisement

पूजा बेदी ने दिया जवाब
प्रियंका गांधी के इस बयान के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने खरी-खरी सुनाई है, उन्होने बीजेपी के समर्थन में ट्वीट कर लिखा, प्रिय प्रियंका गांधी मुझे लगता है कि ये बहुत सकारात्मक है, कि बीजेपी कोटा सिस्टम और आरक्षण प्रणाली को खत्म करना चाहती है, अगर हम एक भारत और मेरिट में विश्वास करते हैं, तो विभाजनकारी राजनीति का अंत करना होगा, आरक्षण प्रणाली हमेशा के लिए किसी को नहीं दी जा सकती।

Advertisement

सुर्खियों में पूजा बेदी
फिल्ममेकर कबीर बेदी की बेटी पूजा फिलहाल तो फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अकसर बॉलीवुड पार्टीज एंड इवेंट्स में नजर आती हैं, टीवी पर उनका शो खूब पॉपुलर हुआ था, इसके साथ ही पूजा अखबारों के लिये कॉलम भी लिखती हैं, साल 2011 में वो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं, पिछले दिनों ही उन्होने अपने ब्वॉयफ्रेंड से सगाई की है, इसी महीने उनकी बेटी अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हुई है।

Advertisement

क्या कहा था प्रियंका गांधी ने
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा था बीजेपी का आरक्षण खत्म करने का तरीका समझिये, RSS वाले लगातार आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं, उत्तराखंड बीजेपी सरकार उच्चतम न्यायालय में अपील डालती है कि आरक्षण के मौलिक अधिकार को खत्म किया जाए, यूपी सरकार भी तुरंत आरक्षण के नियमों से छे़ड़छाड़ शुरु कर देती है, प्रियंका ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पहले दलित आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ बने कानून को कमजोर करने की कोशिश की, अब संविधान और बाबा साहेब द्वारा दिये गये बराबरी के अधिकार को कमजोर कर रही है।