विराट कोहली की कप्तानी पर उठे सवाल, आईपीएल फ्रेंचाइजी ने पूछा बड़ा सवाल

पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत और अश्विन को एक्स फैक्टर बताते हुए कहा कि ऋषभ पंत को सिर्फ बेंच पर बैठाने के लिये न्यूजीलैंड ले गये थे?

New Delhi, Feb 14 : न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करके किया, हालांकि इसके बाद वनडे सीरीज में जीत के लिये तरसती रही, अब दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी, सीमित ओवरों की दो सीरीज में खास बात ये रही कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया गया, वो खिलाड़ियों को पानी पिलाते रहे और बेंच पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

Advertisement

इससे अच्छा घरेलू क्रिकेट खेलने दिया जाता
अब इस मामले को लेकर जेएसडब्लयू के डायरेक्टर और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े किये हैं, उन्होने कहा कि भारत के दो अहम खिलाड़ियों ऋषभ पंत और आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है, मालूम हो कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं।

Advertisement

एक्स फैक्टर
पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत और अश्विन को एक्स फैक्टर बताते हुए कहा कि ऋषभ पंत को सिर्फ बेंच पर बैठाने के लिये न्यूजीलैंड ले गये थे? इससे अच्छा तो उन्हें घरेलू क्रिकेट या फिर न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेलने का मौका दिया होता, पंत जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखे जाने का कोई मतलब नहीं था।

Advertisement

चौंकाने वाला बयान
दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक का बयान इसलिये भी चौंकाने वाला है, क्योंकि आमतौर पर आईपीएल फ्रेंचाइजी राष्ट्रीय टीम में चयन पर अपनी आवाज नहीं उठाते, हालांकि आईपीएल टीम के कोच चयन संबंधी मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम चयन पर फ्रेंचाइजी मालिक का बोलना आम बात नहीं है, यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोटिंग ने इस पर हैरानी जताई थी, उन्होने पहले कहा था कि पंत को आईसीसी विश्वकप 2019 के शुरुआती मैचों से टीम से बाहर क्यों रखा गया था।

अश्विन टीम में क्यों नहीं
पार्थ जिंदल ने आर अश्विन की टीम इंडिया में नहीं होने पर भी सवाल खड़े किये, उन्होने कहा कि मैं नहीं जानता कि अश्विन को सीमित ओवरों में मौका नहीं दिया जा रहा, ऐसा लगता है कि विकेट लेने वाले खिलाड़ियों का विरोध किया जा रहा है, टी-20 सीरीज में सफाया होने बावजूद न्यूजीलैंड ने वनडे में शानदार कमबैक किया, विश्वकप सेमीफाइनल में उसे मिली जीत तुक्का नहीं थी, टीम इंडिया को विकेट लेने वाले गेंदबाज और एक्स फैक्टर की जरुरत है, मालूम हो कि अश्विन पिछले आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे, लेकिन इस बार वो दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलेंगे, अश्विन आईपीएल इतिहास के 500 से ज्यादा गेंद फेंकने वाले 9 स्पिनरों में से एक हैं, उनकी इकॉनमी रेट 7 से भी कम है, इसके अलावा वो टूर्नामेंट के इतिहास के सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होने 125 विकेट झटके हैं, लेकिन टीम इंडिया में सीमित ओवरों में जुलाई 2017 से बाहर हैं।