मिल गया जवाब, केजरीवाल का दामन थामेंगे सिद्धू? आम आदमी पार्टी का बड़ा बयान

कैप्टन सरकार में मंत्री पद छोड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों राजनीतिक गतिविधियों से एकदम दूर हैं।

New Delhi, Feb 14 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली एकतरफा जीत से पंजाब में भी आप काफी उत्साहित है, पार्टी का अगला लक्ष्य भी 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव है, इस चुनाव को लेकर गतिविधियां 2021 से पहले ही शुरु हो जाएंगी, इस बीच पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लेकर अटकलें शुरु हो गई है, अब इस मामले पर आप की ओर से बयान आया है।

Advertisement

राजनीति से दूर
कैप्टन सरकार में मंत्री पद छोड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों राजनीतिक गतिविधियों से एकदम दूर हैं, दिल्ली चुनाव में जब आप ने एकतरफा जीत हासिल की, तो फिर से अटकलें लगनी शुरु हो गई, कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सिद्धू समेत कई नेताओं को लेकर आएगी, अब आप ने इस पर बयान जारी कर कहा कि पार्टी फिलहाल संगठन को मजबूत करने और स्थानीय मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है।

Advertisement

केजरीवाल के निर्देश का इंतजार
चुनावी रणनीति के लिये पंजाब आप केजरीवाल के निर्देश का इंतजार कर रही है, पंजाब आप ने इस बात से भी इंकार किया, कि केजरीवाल फरवरी के अंतिम सप्ताह में पंजाब में कोई जनसभा करेंगे, पार्टी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में सरकार बनाने में व्यस्त हैं, अभी उनका पंजाब में कोई कार्यक्रम नहीं है, दरअसल आम आदमी पार्टी ने जैसे ही ऐलान किया, कि उनका अगला लक्ष्य 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव है, तो इसी के साथ राजनीतिक गलियारों में इस तरह की चर्चा शुरु हो गई।

Advertisement

बागी विधायकों को मनाने की कोशिश
सबसे पहले चर्चा आप के बागी विधायकों को मनाने की है, कहा जा रहा है कि सुखपाल सिंह खैरा, कंवर संधू समेत बागी विधायक पार्टी में लौटने के इच्छुक हैं, हालांकि इन नेताओं ने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, लेकिन आप के प्रति नरम दिख रहे हैं, इस बीच चर्चा ये भी शुरु हुई कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से मनमुटाव की वजह से कैबिनेट मंत्र पद छोड़ने वाले नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन अनुमान लगाया गया कि मंत्री पद छोड़ने के बाद से सिद्धू ना तो पार्टी के कार्यक्रम में और ना ही विधानसभा सत्र में दिखे हैं।

प्रचार करने भी नहीं गये
कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया, लेकिन ना तो वो 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान प्रचार करने गये और ना ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिखे, दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा समेत कैप्टन से मतभेद वाले धड़े का भी आप से जुड़ने की खबर है, इन अटकलों के पीछे एक ही कारण है, करीब 1 महीने पहले आप विधायक दल के नेता अमन अरोड़ा ने संकेत दिये थे, कि पार्टी अन्य दलों के कई सीनियर नेताओं के संपर्क में है।