निकल गई विजय माल्या की हेकड़ी, बैंकों के सामने गिड़गिड़ाते हुए कही ये बात

कोर्ट में सुनवाई खत्म होने के बाद विजय माल्या ने अदालत के बाहर कहा, मैं बैंकों से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं, कि वो अपना पूरा मूलधन तत्काल वापस ले लें।

New Delhi, Feb 14 : मैच फिक्सिंग के आरोपी संजीव चावला के भारत प्रत्यर्पित किये जाने के बाद भगोड़े विजय माल्या के सुर भी बदल गये हैं, गुरुवार को अपने प्रत्यर्पण पर ब्रिटिश हाईकोर्ट के फैसला सुरक्षित रखते ही माल्या ने गिड़गिड़ाते हुए भारतीय बैंकों से पैसा वापस लेने की अपील की है, शराब व्यवसायी ने बैंकों से कहा, प्लीज अपना 100 फीसदी मूलधन वापस ले लो।

Advertisement

हाथ जोड़कर आग्रह
कोर्ट में सुनवाई खत्म होने के बाद विजय माल्या ने अदालत के बाहर कहा, मैं बैंकों से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं, कि वो अपना पूरा मूलधन तत्काल वापस ले लें, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई दोनों उसकी संपत्ति को लेकर लड़ रही है, इस प्रक्रिया में मेरे साथ उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है, भगोड़े माल्या ने कहा कि बैंकों की इस शिकायत पर कि मैं भुगतान नहीं कर रहा, ईडी ने मेरी संपत्तियां जब्त कर ली है, मैंने पीएमएलए (मनी लांड्रिंग निरोधक कानून) के तहत कोई अपराध नहीं किया है, जो ईडी मेरी संपत्तियां जब्त कर रही है।

Advertisement

ईडी और बैंक संपत्तियों के लिये लड़ रहे
विजय माल्या ने कहा कि मैं कह रहा हैं कि बैंक अपना पैसा ले ले, ईडी कह रहा है कि इन संपत्तियों पर उसका दावा है, ऐसे में बैंक और ईडी एक ही संपत्तियों की लिये लड़ रही है, माल्या से जब वापस देश लौटने के बारे में सवाल पूछा गया, तो उसने कहा कि मुझे वहीं होना चाहिये, जहां मेरा परिवार है, जहां मेरे हित हैं, यदि सीबीआई और ईडी तर्कसंगत होते, तो ये एक अलग कहानी होती, पिछले 4 साल से ये लोग जो भी मेरे साथ कर रहे हैं, वो पूरी तरह से अनुचित है।

Advertisement

9 हजार करोड़ हजम करने का आरोप
आपको बता दें कि विजय माल्या पर भारत के अलग-अलग बैकों के करीब 9 हजार करोड़ का लोन है, लेकिन लोन चुकाने के बजाय वो लंदन भाग गया था, शुरुआत में माल्या कुछ और भाषा बोल रहा था, लेकिन जैसे-जैसे सरकारी एजेंसियों के हंटर चल रहे हैं, उसके सुर बदल रहे हैं।