फाइनल जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने क्या कहा था कि भिड़ गई टीम इंडिया, कार्तिक का खुलासा

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
अंडर 19 टीम इंडिया के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने मैच के बाद की इस शर्मनाक घटना की वजह का खुलासा किया है।

New Delhi, Feb 15 : हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर 19 विश्वकप में टीम इंडिया फाइनल नहीं जीत पाई, फाइनल में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को तीन विकेट से हरा दिया था, हालांकि ये मुकाबला दोनों टीमों के खिलाड़ियों के खराब व्यवहार की वजह से भी चर्चा में रहा, मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों में नोंक-झोंक भी देखने को मिला, लेकिन मैच खत्म होने के बाद जो हुआ, उसने क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया, जैसे ही बांग्लादेश ने मैच जीता, दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आपस में भिड़ गये, किसी को समझ नहीं आया था कि जश्न और गम के माहौल में दोनों टीमों के बीच ऐसा क्या हुआ कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।

Advertisement

कार्तिक त्यागी का खुलासा
अंडर 19 टीम इंडिया के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने मैच के बाद की इस शर्मनाक घटना की वजह का खुलासा किया है, उन्होने बताया कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने जीत के जश्न में उन पर भद्दे कमेंट्स किये थे, जिसकी वजह से माहौल बिगड़ गया, यूपी के हापुड़ के रहने वाले कार्तिक टूर्नामेंट में रवि बिश्नोई के बाद सबसे अहम गेंदबाज साबित हुए, उन्होने 6 मैचों में 3.45 की इकॉनमी से 11 विकेट लिये, टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जैसे ही वो अपने घर पहुंचे, उन्होने मीडिया से खुलकर बात की।

Advertisement

जीत के नशे में चूर बांग्लादेशी टीम
फाइनल के दौरान भी बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने कई बार स्लेजिंग की थी, कार्तिक त्यागी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाड़ियों का व्यवहार आपत्तिजनक रहा, उन्होने भद्दे कमेंट्स किये, कार्तिक ने कहा कि हमें हार-जीत दोनों से ही सीख और अनुभव लेना चाहिये।

Advertisement

ब्रेट ली को देखकर बनें तेज गेंदबाज
कार्तिक ने बताया कि बचपन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली को देखकर ही उन्होने तेज गेंदबाज बनने की ठानी, विश्वकप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है, फाइनल हारने पर उन्होने कहा कि वो दिन खराब था, बाकी पूरे टूर्नामेंट में हमने शानदार प्रदर्शन किया था।

Advertisement