टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौटे ऋषभ पंत, चौकों-छक्कों की बारिश कर  खेली ताबड़तोड़ पारी

ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों को अपना निशाना बनाया, उन्होने इश सोढी की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाये।

New Delhi, Feb 16 : टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट सीरीज से पहले धमाकेदार पारी खेली है, उन्होने न्यूजीलैंड बोर्ड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ का फॉर्म में लौटना कप्तान विराट कोहली के लिये अच्छी खबर है, हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलेगा या नहीं फिलहाल इसकी कोई गारंटी नहीं है।

Advertisement

ताबड़तोड़ पारी
हैमिल्टन में न्यूजीलैंड बोर्ड इलेवन के खिलाफ तीन दिनों के वॉर्म अप मुकाबले की पहली पारी में ऋषभ फ्लॉप रहे थे, उनके बल्ले से सिर्फ 7 रन निकले थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, और 65 गेंदों में 70 रन ठोक दिये, इस दौरान उनके बल्ले से 4 गगनचुंबी छक्के और इतने ही चौके निकले।

Advertisement

स्पिनरों को बनाया निशाना
ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों को अपना निशाना बनाया, उन्होने इश सोढी की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाये, इस पारी के दौरान उनका आक्रामक रुख लगातार जारी रहा, उन्होने कूपर की भी लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये।

Advertisement

करियर में उतार-चढाव
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 और एकदिवसीय सीरीज में पंत को एक भी मौका नहीं मिला, पहले पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल और संजू सैमसन को मौका दिया, फिर वनडे में भी राहुल ही विकेटकीपिंग करते दिखे, मालूम हो कि पिछली दो टेस्ट सीरीज में भी पंत को मौका नहीं मिला है, पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर वो 3 पारियों में सिर्फ 58 रन ही बना सके थे, हालांकि ओवर ऑल टेस्ट में उनका औसत 44.35 का है, टेस्ट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो शतक लगा चुके हैं, लेकिन इस बात की उम्मीद कम ही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट ऋद्धिमान साहा पर पंत को तरजीह देंगे, टेस्ट में साहा ही विराट की पहली पसंद होंगे।