बेटे के शपथग्रहण समारोह के दौरान केजरीवाल की मां हो गई बेहोश, अस्पताल में भर्ती

केजरीवाल की मां गीता देवी गृहिणी हैं, हरियाणा के हिसार में जन्मे केजरीवाल के पिता गोविंद केजरीवाल इंजीनियर थे।

New Delhi, Feb 17 : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मां गीता देवी रविवार को रामलीला मैदान में ही बेहोश हो गई, गीता देवी बेटे के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंची थी, अचानक बेहोश हो जाने के बाद उन्हें तुरंत पास के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां करीब दो घंटे तक वो भर्ती रही, इस दौरान डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की, फिर सीएम की मां को डिस्चार्ज कर दिया गया, माना जा रहा है कि रामलीला मैदान में गर्मी और तेज धूप की वजह से गीता देवी बेहोश हो गई थीं।

Advertisement

जरुरी जांच हुए
एलएनजेपी अस्पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार केजरीवाल की मां का सीटी स्केन से लेकर सभी जरुरी जांच कराने का बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली, इस दौरान अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चला, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और कुछ पारिवारिक मित्र वहां मौजूद रहे, मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के सीएम के तौर पर शपथ ली है, शपथग्रहण समारोह के दौरान बेटे को आशीर्वाद देने के लिये उनकी मां गीता देवी भी पहुंची थी।

Advertisement

हाउस वाइफ हैं मां
केजरीवाल की मां गीता देवी गृहिणी हैं, हरियाणा के हिसार में जन्मे केजरीवाल के पिता गोविंद केजरीवाल इंजीनियर थे, माता-पिता सीएम के साथ ही रहते हैं, 8 फरवरी को मतदान के दिन भी केजरीवाल ने पूरे परिवार के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी, वहीं अरविंद और उनकी पत्नी सुनीता के दो बच्चे हैं, बेटी हर्षिता और बेटा पुलकित।

Advertisement

केजरीवाल के बच्चे
केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल का जन्म साल 1996 में हुआ था, तो बेटे पुलकित 2001 में पैदा हुए, बेटी हर्षिता भी पिता और दादा की तरह इंजीनियर हैं, उन्होने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की है, साल 2018 में उनकी पढाई पूरी हो चुकी है, इसके बाद उन्हें बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में नौकरी मिल गई, पिता को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिये उन् होने कंपनी से 5 महीने की छुट्टी ली थी, जबकि बेटा पुलकित 2019 में आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया है।