रोहित के बाहर होने से फंसी टीम इंडिया, कप्तान विराट कोहली पर आई ये मुसीबत

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी-20 के दौरान रोहित शर्मा की पिंडली में चोट लग गई थी, और वो न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गये।

New Delhi, Feb 17 : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में 5-0 के क्लीन स्वीप करके टीम इंडिया ने दौरे पर शानदार शुरुआत की थी, हालांकि वनडे सीरीज में जीत के लिये तरसती रही, मेजबान ने एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से धोया, इस हार की वजह टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन और मेजबान का शानदार खेल नहीं था, बल्कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी भी एक बड़ा कारण था।

Advertisement

चोट की वजह से बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी-20 के दौरान रोहित शर्मा की पिंडली में चोट लग गई थी, और वो न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गये, नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया को वनडे सीरीज में उनकी अनुभव की कमी खली, भारतीय टीम ने नाजुक मौके पर खराब खेला और मैच गंवाया। 21 फरवरी से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में भी हिटमैन की गैरमौजूदगी कप्तान विराट कोहली की टेंशन बढा रही है।

Advertisement

विराट की टेंशन
रोहित की गैरमौजूदगी टेस्ट सीरीज में भी टीम को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है, अगर रोहित फिट रहते, तो वो मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने उतरते, रोहित ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बतौर ओपनर अपना टेस्ट करियर दोबारा शुरु किया था, जिसमें उन्होने 4 पारियों में 132.25 के औसत से 529 रन बनाये थे, रोहित के बल्ले से तीन शतक निकले थे, अगर वो न्यूजीलैंड में रहते तो यकीनन उनका शानदार फॉर्म का फायदा टीम को मिलता, अब विराट कोहली की सबसे बड़ी टेंशन ये है कि आखिर मयंक के साथ ओपनिंग के लिये किसे भेजा जाए।

Advertisement

पृथ्वी और शुभमन दावेदार
मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के दावेदार पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल हैं, दोनों युवा बल्लेबाज काफी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन चिंता की बात ये है कि गिल और शॉ दोनों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है, न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले की पहली पारी में दोनों बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाये थे, फिर दूसरी पारी में भी ये कुछ खास नहीं कर सके, शुभमन 8 रन बनाकर निपट गये, तो पृथ्वी अच्छा स्टार्ट (39 रन) मिलने के बाद भी अपना विकेट गंवा दिया, बस यही इन दोनों युवाओं की दिक्कत है, कि बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं।

बड़ी पारी का इंतजार
वैसे न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ भले ये दोनों फ्लॉप रहे हों, लेकिन उससे पहले इंडिया ए के लिये खेलते हुए किवी सरजमीं पर शुभमन ने अच्छी बल्लेबाजी की है, उन्होने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एक शतक और एक नाबाद दोहरा शतक और 1 अर्धशतक ठोंका था, लेकिन इसके बाद वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाये, पृथ्वी जितनी तेजी से अपनी पारी शुरु करते हैं, उतनी ही तेजी से पवेलियन भी लौट जाते हैं, तीनों वनडे मैचों में उन्होने ऐसा ही किया, वो 3 मैचों में 84 रन ही बना सके, हर बार गलत शॉट खेलकर उन्होने अपना विकेट गंवाया।