राहुल द्रविड़ के बेटे का धमाका, खेली रिकॉर्डतोड़ पारी, पिछले दो महीने में दूसरा दोहरा शतक

राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने जूनियर क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के रंग दिखाने काफी पहले ही शुरु कर दिया था, उन्होने अंडर 14 ग्रुप वन और ग्रुप टू के बीटीआर शील्ड टूर्नामेंट में अपना दोहरा शतक लगाया है।

New Delhi, Feb 18 : जब भी भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज का जिक्र आता है, तो एक नाम सबसे पहले जेहन में आता है, ये नाम है राहुल द्रविड़ का, ये उनकी बल्लेबाजी का भरोसा ही था, जो उन्हें मिस्टर भरोसेमंद और द वॉल जैसे उपनाम मिले, टीम इंडिया के दीवार अब संन्यास लेकर बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, और कई और नये दीवार तैयार कर रहे हैं, राहुल के बेटे 14 वर्षीय समित द्रविड़ ने पिछले दो महीने से भी कम समय में दूसरा दोहरा शतक ठोककर कमाल कर दिया है।

Advertisement

दूसरा दोहरा शतक
राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने जूनियर क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के रंग दिखाने काफी पहले ही शुरु कर दिया था, उन्होने अंडर 14 ग्रुप वन और ग्रुप टू के बीटीआर शील्ड टूर्नामेंट में अपना दोहरा शतक लगाया है, समित ने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए 33 बाउंड्री की मदद से 204 रन बनाये, उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 3 विकेट पर 377 रन का स्कोर खड़ा किया।

Advertisement

गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन
सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि समित ने गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया, जबरदस्त दोहरा शतक लगाने के बाद उन्होने दो विकेट हासिल किये, समित के इस ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत विपक्षी टीम सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई, इसके साथ ही समित की टीम ने ये मुकाबला 267 रनों से जीत लिया।

Advertisement

दिसंबर में भी दोहरा शतक
ये पहला मौका नहीं है जब समित ने दोहरा शतक लगया हो, दिसंबर 2019 मे भी उन्होने वाइस प्रेसीडेंट्स इलेवन के लिये खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ मुकाबले में 256 गेंदों पर 201 रनों की पारी खेली थी, उस मैच में उन्होने 22 बाउंड्री लगाई थी, ये मुकाबला अंडर 14 इंटर जोनल टूर्नामेंट के तहत खेला गया था।

राहुल द्रविड़
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद राहुल द्रविड़ कोचिंग में हाथ आजमा रहे हैं, पहले उन्हें साल 2015 में इंडिया ए और अंडर 19 टीम का मुख्य कोच बनाया गया, उनकी देख-रेख में कई खिलाड़ी भारतीय टीम तक पहुंचे, फिर 2019 में उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया, इसके साथ ही 2016 और 2017 में वो दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर भी रहे, द्रविड़ का पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को तराशने का श्रेय दिया जाता है।