भारत के इस स्टेडियम की तस्वीर देख मचल उठे रोहित शर्मा, कहा बस और इंतजार नहीं कर सकता

इस शानदार स्टेडियम से बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली भी काफी प्रभावित दिखें।

New Delhi, Feb 20 : अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल स्टेडियम जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम घोषित हो जाएगा, इसमें एक साथ 1.10 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है, इस स्टेडियम का उद्घाटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के हाथों कराया जा सकता है, टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा इस स्टेडियम के विहंगम दृश्य को देखकर रोमांचित हैं, उन्होने ट्विटर पर लिखा है, आश्चर्यजनक, स्टेडियम के बारे में इतना सुनने के बाद वहां खेलने के लिये और इंतजार नहीं कर सकता।

Advertisement

गांगुली भी प्रभावित
इस शानदार स्टेडियम से बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली भी काफी प्रभावित दिखें, उन्होने ट्विटर पर लिखा, अहमदाबाद में इतना बड़ा और शानदार स्टेडियम देखकर खुशी हुई, एक खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर इस मैदान से मेरी कई यादें जुड़ी हुई है, ईडेन में हजारों लोगों की तादात को देखकर बड़ा हुआ, इस स्टेडियम में 24 तारीख को देखने के लिये बेसब्र हूं।

Advertisement

शास्त्री ने भी किया ट्वीट
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लिखा, शानदार लग रहा है, हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के लिये संजोने वाला पल, विश्व स्तरीय सुविधा, 1 लाख 10 हजार से ज्यादा की क्षमता, आपको बता दें कि इस स्टेडियम का पुनर्निमाण किया गया है, सबसे पहले ये स्टेडियम 1982 में बना था, तब गुजरात सरकार ने 50 एकड़ जमीन दी थी।

Advertisement

अमित शाह रहे हैं अध्यक्ष
आपको बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन 2019 में केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद उन्होने इस पद से इस्तीफा दे दिया, कहा जाता है कि मोटेरा के इस स्टेडियम के पुनर्निमाण में अमित शाह का बड़ा रोल है, फिलहाल अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई में सचिव हैं।

Advertisement