दिल्ली दंगे पर फूटा कुमार विश्वास का गुस्सा, लिखा हे युधिष्ठिर जवाब दो

कुमार विश्वास ने एक चैनल की रिपोर्ट का वीडियो भी टैग किया है, जिसमें महिला पत्रकार पूरे घर के बारे में बता रही हैं।

New Delhi, Feb 27 : पिछले चार दिनों से दिल्ली गलत कारणों से सुर्खियों में हैं, आम आदमी पार्टी में साइडलाइन चल रहे कवि कुमार विश्वास का दर्द छलका है, उन्होने एक चैनल की रिपोर्ट को ट्वीट कर मामले में कार्रवाई की मांग की है, उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

क्या लिखा कुमार विश्वास ने
ट्विटर पर कुमार विश्वास ने लिखा हे युधिष्ठिर @HMOIndia @DelhiPolice माना आपको ज़हरीले नेताओं के भड़काऊ भाषणों वाले वीडिओ नहीं मिलते तो क्या इस नेता की छत पर जमा पेट्रोल बमों के ज़ख़ीरे भी नहीं दिखाई देते😡 IB का अफ़सर इस घर में खींच कर मारा गया और आज भी सबूत मीडिया दिखा रही है, आप नदारद क्यूँ हैं ? जवाब दो ?😡😡

Advertisement

आप नेता का घर
इसके साथ ही कुमार विश्वास ने एक चैनल की रिपोर्ट का वीडियो भी टैग किया है, जिसमें महिला पत्रकार पूरे घर के बारे में बता रही हैं, आपको बता दें कि ये घर आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन का है, जिस पर आरोप है कि उनके घर की घर से पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गये, इसके साथ ही आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का भी उन पर आरोप लगा है।

Advertisement

अधिकारी की हत्या का आरोप
आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के भाई ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि उनके भाई शाम साढे चार बजे ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी उन्मादी भीड़ ने गली से बाहर उन्हें पकड़ लिया, उनके साथ चार और लड़कों को भीड़ पकड़कर आप नेता ताहिर हुसैन के घर ले गई, जिसमें से तीन की लाश मिल चुकी है, अंकित के भाई ने मामले में उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement