विराट कोहली ने ‘खुदगर्जी’ में फिर कर दिया टीम इंडिया का नुकसान, बल्ले से रहे फ्लॉप

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड में अब तक 10 पारियों में सिर्फ 204 रन बनाये हैं, शनिवार को फैंस को उम्मीद थी कि विराट बड़ी पारी खेलेंगे।

New Delhi, Feb 29 : विराट कोहली के लिये बतौर बल्लेबाज न्यूजीलैंड दौरा किसी बुरे सपने जैसा बीत रहा है, लंबे समय बाद विराट रनों के लिये इतने संघर्ष करते दिख रहे हैं, क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी विराट का बल्ला खामोश रहा, वो सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गये, विराट के खिलाफ किवी टीम की रणनीति फिर से काम कर गई, कोहली ने ना सिर्फ अपना विकेट गंवाया, बल्कि जाते-जाते टीम का भी नुकसान कर गये।

Advertisement

विराट का बल्ला खामोश
आपको बता दें कि विराट कोहली ने न्यूजीलैंड में अब तक 10 पारियों में सिर्फ 204 रन बनाये हैं, शनिवार को फैंस को उम्मीद थी कि विराट बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन लंच के ठीक बाद 25वां ओवर टिम साउदी लेकर आये, और पहली ही गेंद पर विराट को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया, साउदी गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर जा रही थी, जिसे कप्तान ने मिड विकेट की ओर खेलने की कोशिश की, गेंद सीधे उनके पैड पर लगी, बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी विराट ने आखिरी सेकेंड में रिव्यू ले लिया, हालांकि रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद मिडिल स्टंप को लग रही थी, विराट कोहली ने का सिर्फ विकेट गंवाया बल्कि रिव्यू भी गंवा दिया।

Advertisement

टीम का नुकसान
विराट कोहली रिव्यू के मामले में अकसर ही गलती कर देते हैं, उनके रिकॉर्ड से भी ये भी साबित हो चुका है, कि वो अपने विकेट की कीमत काफी ज्यादा समझते हैं, तो कई बार अपने अति आत्मविश्वास की वजह से टीम का नुकसान कर देते हैं, कप्तान ने अब तक एलबीडबल्यू होने के बाद 13 बार रिव्यू लिया है, जिसमें सिर्फ 2 बार ही वो नॉटआउट रहे हैं।

Advertisement

टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी
आपको बता दें कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही है, खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 206 रन 6 विकेट के नुकसान पर हो चुका है, क्रीज पर ऋषभ पंत के साथ रविन्द्र जडेजा है, पृथ्वी शॉ (54 रन), चेतेश्वर पुजारा (54 रन) और हनुमा विहारी (55 रन) अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो गये, वो अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके।

Advertisement