दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बीजेपी का आंतरिक आकलन, इस वजह से हारे चुनाव, प्रत्याशी ने बताई पूरी बात

दिल्ली चुनाव- कुछ प्रत्याशियों ने कहा कि टिकट में देरी, घोषणा पत्र जारी करने में विलंब और कुछ बागियों ने भी केजरीवाल की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

New Delhi, Mar 07 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को पार्टी की बैठक हुई, बीजेपी के आंतरिक आकलन के मुताबिक दलित और सिख समुदाय ने पार्टी को समर्थन नहीं दिया, इसी वजह से पार्टी उम्मीद के मुताबिक सत्ता में लौट नहीं सकी, सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू तथा दिल्ली चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने हिस्सा लिया।

Advertisement

50 प्रत्याशी भी शामिल
दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी कुछ समय के लिये मीटिंग में उपस्थित रहे, उन्होने बताया कि इस बैठक में करीब 50 प्रत्याशी भी शामिल हुए, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा, कई लोगों ने मीटिंग में अपनी बात रखी, उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों में दलित और सिख मतदाताओं का समर्थन नहीं मिला, जिसकी वजह से चुनाव हारे।

Advertisement

टिकट में देरी भी वजह
सूत्रों ने बताया कि कुछ प्रत्याशियों ने कहा कि टिकट में देरी, घोषणा पत्र जारी करने में विलंब और कुछ बागियों ने भी केजरीवाल की जीत में बड़ी भूमिका निभाई, पार्टी के एक प्रत्याशी ने कहा कि बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवारों को भरोसा दिलाया, कि उनके आकलन के आधार पर कार्रवाई योग्य रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को सौंपी जाएगी, जिस पर बागियों से सफाई मांगी जाएगी।

Advertisement

बीजेपी को 8 सीटें
मालूम हो कि बीते 11 फरवरी को दिल्ली चुनाव के मतों की गणना हुई, जिसमें सत्ताधारी आम आदमी पार्टी 62 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में लौटी, तो बीजेपी 3 से 8 सीटों पर पहुंची है, कांग्रेस लगातार दूसरी बार खाता भी नहीं खोल सकी, बीजेपी के वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई, लेकिन सत्ता से काफी पीछे रह गई।