विराट की टीम के इस क्रिकेटर पर कोरोना वायरस की मार, बाकी खिलाड़ियों से किया गया अलग

भारत में भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई बड़े फैसले लिये गये हैं, धर्मशाला के बाद बाकी बचे दोनों मैच खाली स्टेडियम में कराने का फैसला लिया गया है।

New Delhi, Mar 13 : कोरोना वायरस का असर अब दुनिया भर के खेल के मैदानों पर भी दिखने लगा है, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल के बाद अब क्रिकेटर भी इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं, विराट कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बड़े खिलाड़ी भी इसके चपेट में आ गये हैं, उनका टेस्ट किया गया है, अभी रिपोर्ट आनी बाकी है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों से अलग कर दिया है, वो आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच भी नहीं खेल पाएंगे।

Advertisement

तेज गेंदबाज का टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद गले में दर्द और खराश की शिकायत थी, जिसके बाद तुरंत उनका टेस्ट किया गया, इतना ही नहीं रिचर्डसन को तुरंत ही न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले वनडे मैच से बाहर कर दिया गया, उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

Advertisement

डॉक्टरों की निगरानी में हैं
केन रिचर्डसन फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने जानकारी दी, कि फिलहाल उन पर नजर रखी जा रही है, ऑस्ट्रेलिया सरकार के नियमों के मुताबिक उन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों से अलग रखा गया है, एक बार टेस्ट की रिपोर्ट सामने आ जाए, इसके बाद फिर वो टीम से जुड़ सकते हैं, या आगे का इलाज करवाया जाएगा।

Advertisement

भारत सीरीज पर भी असर
इससे पहले कोरोना की वजह से फैसला लिया गया था कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के सभी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिन लोगों ने मैच के टिकट खरीदे हैं, उनके पैसे वापस किये जाएंगे, मालूम हो कि रिचर्डसन का टेस्ट दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस लौटने के बाद हुआ है, अगर ये टेस्ट पॉजिटिव निकला, तो फिर टीम इंडिया के लिये भी मुश्किलें बढ सकती है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर है, भारत में भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई बड़े फैसले लिये गये हैं, धर्मशाला के बाद बाकी बचे दोनों मैच खाली स्टेडियम में कराने का फैसला लिया गया है।