कुमार विश्वास-राजीव शुक्ला का संवाद वायरल, 18-18 साल की रख-रखाई फसल ले जाते हैं

कांग्रेस के कद्दावर राजनेता ज्योतिरादित्य सिंधिया 18 साल की राजनीति के बाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने का फैसला लिया।

New Delhi, Mar 15 : रॉकस्टार कवि कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं, आये दिन वो कोई ना कोई ट्वीट करके सुर्खियां बटोरते रहते हैं, अभी कुछ देर पहली ही कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, जिसके बाद उनकी और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला की बातचीत ट्विटर पर वायरल हो गई, दरअसल कुमार ने ट्विटर पर अपने खेत की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, हमारी मटर के खेत की फलियों में मिठास पगे दाने आते ही प्रथमग्रास पाने के लिये प्रकृति के अनाहूत पुरोहित पधार गये हैं, और अपना यज्ञांश पाकर कृतार्थ कर रहे हैं।

Advertisement

राजीव शुक्ला ने पूछा सवाल
कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता ने सवाल पूछते हुए लिखा, ये खेत कहां है कुमार खेत से तोड़कर मटर खाने का मन कर रहा है, तो कुमार विश्वास ने भी जवाब देते हुए लिखा, भाईसाहब, ये खेत तो आपके अनुज का ही है, कभी भी आइये, रखवाली कर रहा हूं, सतर्कता और प्रेम भरी रखवाली जरुरी है, नहीं तो लोग 18-18 साल की रखाई हुई फसल भी तोड़कर ले जाते हैं।

Advertisement

राजीव शुक्ला ने किया रिप्लाई
कविराज के इस जवाब पर राजीव शुक्ला ने भी ट्वीट कर लिखा, बात तो सही है दूसरों की मेहनत की फसल तोड़ने में कुछ लोग उस्ताद हैं, निमंत्रण के लिये धन्यवाद, किसी दिन आप के साथ चलूंगा, वहीं कुमार विश्वास और राजीव शुक्ला के बीच हुए इस संवाद पर सोशल मीडिया यूजर्स मजे ले रहे हैं, कोई इसे ज्योतिरादित्य सिंधिया से जोड़ रहा है, तो कोई कुछ और ही कह रहा है।

Advertisement

Advertisement

सिंधिया बीजेपी में शामिल
आपको बता दें कि कांग्रेस के कद्दावर राजनेता ज्योतिरादित्य सिंधिया 18 साल की राजनीति के बाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने का फैसला लिया, साल 2001 में पिता के निधन के बाद अचानक सिंधिया राजनीति में आये थे, मनमोहन सरकार में मंत्री भी रहे, लेकिन पिछले कुछ समय से वो अपनी अनदेखी से नाराज थे, जिसके बाद उन्होने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।