सहवाग ने बताया मैदान पर किससे है उनकी सबसे खास दोस्ती

मैदान पर सहवाग का सबसे अच्छा दोस्त खिलाड़ी नहीं बल्कि वो होता है, जो बेहद अहम है।

New Delhi, Mar 15 : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हमेशा से ही अपने मस्तमौला अंदाज के लिये जाने जाते हैं, मैदान पर हों या उससे बाहर, उनके मजाकिया अंदाज को भी खूब पसंद किया जाता है, हालांकि ऐसा कौन है, जिसे वीरु मैदान पर अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं, वीरेन्द्र सहवागक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।

Advertisement

अंपायरों से खास दोस्ती
दरअसल मैदान पर सहवाग का सबसे अच्छा दोस्त खिलाड़ी नहीं बल्कि वो होता है, जो बेहद अहम है, वीरु ने कहा कि वो अंपायर से दोस्ती करने में दिलचस्पी रखते हैं, क्योंकि वही वो शख्स है, जो मैच के दौरान सबसे अहम होता है, सहवाग ने कहा कि मैच में अहम कौन है, ना हमारी टीम और ना ही दूसरी टीम बल्कि अंपायर सबसे खास है, आउट उसे देना है, अगर तुम आउट हो गये, तो नोबॉल उसे देनी है, तुम्हें बाहर जाना है, तो एक्सट्रा फील्डर भी अंपायन को देना है, कभी-कभी रनर भी देना है।

Advertisement

अंपायर से बातचीत
इस इंटरव्यू में वीरेन्द्र सहवाग के साथ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी मौजूद थे, उन्होने बताया कि वीरु अकसर मैच के दौरान अंपायर से बातचीत करते थे, आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा थे, कैफ ने खुलासा किया कि वीरु साइमन टॉफेल से काफी बातचीत करते थे।

Advertisement

रद्द हो गया सीरीज
तेंदुलकर, सहवाग और लारा जैसे सितारों से सजी रोड सेफ्टी टूर्नामेंट को रदद कर दिया गया है, इस टूर्नामेंट को काफी लोग पसंद कर रहे थे, अपने जमाने के धाकड़ खिलाड़ियों को एक बार फिर से मैदान पर खेलते देखने के लिये स्टेडियम भी दर्शकों से खचाखच भर जा रही थी, लेकिन आयोजकों ने इसे कोरोना वायरस की वजह से रद्द करने का फैसला लिया।