Guru Rashi Parivartan 2020- नवरात्रि में गुरु की बदलने वाली है चाल, जानिये किस राशि पर होगा क्या असर

गुरु ग्रह का परिवर्तन ज्योतिष के मुताबिक व्यापक प्रभाव डालने वाली घटना मानी जाती हैं।

New Delhi, Mar 17 : गुरु इस समय धनु राशि में है, जो 30 मार्च सुबह 6 बजे मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जहां इनकी युति शनि से होगी, गुरु को शुभ ग्रह माना जाता है, ये ज्ञान, धर्म, अध्यात्म और नैतिक कार्यो के कारक हैं, धनु और मीन राशि के स्वामी हैं, गुरु ग्रह का परिवर्तन ज्योतिष के मुताबिक व्यापक प्रभाव डालने वाली घटना मानी जाती हैं, आइये सभी राशियों पर इसका क्या असर होगा, वो जानते हैं।

Advertisement

मेष – इस राशि वालों के लिये गुरु का राशि परिवर्तन शुभ होगा, कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी, धार्मिक कार्यों की ओर रुचि बढेगी, नये काम शुरु कर सकते हैं।
वृषभ – इस राशि वालों पर गुरु की चाल का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा, स्वास्थ्य को लेकर खास ध्यान रखने की जरुरत है, ससुराल पक्ष से आपके संबंध अच्छे रहेंगे, जीवनसाथी के साथ संबंधों में टकराव की स्थिति बनी रहेगी।
मिथुन – आपके दांपत्य जीवन के लिये गुरु का राशि परिवर्तन शुभ रहने वाला है, व्यापार में साझेदारी से लाभ मिलेगा, जिस काम में लंबे समय से लगे हुअ हैं, उसमें सफलता मिलेगी, वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें।

Advertisement

Advertisement

कर्क – इस राशि वालों के सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे, दांपत्य जीवन में शांति बनी रहेगी, दोस्तों का साथ मिलेगा।
सिंह – आपको बच्चों से खुशी मिलेगी, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातकों को सफलता मिलने के आसार हैं, विदेश जाने की इच्छा पूरी होगी, सेहत का ध्यान रखना होगा, पेट से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं।
कन्या – इस राशि वालों के लिये गुरु का गोचर फायदेमंद साबित होगा, सुख-सुविधाओं में बढोतरी होगी, माता-पिता की सेहत अच्छी रहेगी, परिवार में खुशी का माहौल रहेगा, नया वाहन या संपत्ति की खरीददारी कर सकते हैं।
तुला – यात्राएं काफी करने पड़ेगी, भाई-बहन से किसी बात को लेकर संबंध खराब हो सकते हैं, आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी रहेगी, सेहत सामान्य बनी रहेगी।

वृश्चिक- इस राशि वालों को गुरु के राशि परिवर्तन से इस साल अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे, आय के नये स्त्रोत खुलेंगे, गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरुरत है, आत्मविश्वास में बढोतरी होगी।
धनु – गुरु का राशि परिवर्तन आपके लिये खास रहेगा, आपके ज्ञान में वृद्धि होगी, विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, आर्थिक जीवन में आपको तरक्की मिलेगी, नौकरी में परिवर्तन होगा।
मकर – गुरु का गोचर आपकी ही राशि में होने जा रहा है, जो आपके खर्चों में बढोतरी के संकेत दे रहा है, आपके पास धन आएगा तो सही लेकिन किसी ना किसी कारण से खर्च हो जाएगा, कार्यस्थल पर आपके दुश्मनों से सतर्क रहना होगा।
कुंभ – गुरु का गोचर आपको विभिन्न क्षेत्रों में सफलता दिलाएगा, आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी, धन की बचत कर सकेंगे, परिजनों का सहयोग मिलेगा।
मीन- गुरु का मकर राशि में गोचर इस राशि वालों के लिये शुभ रहेगा, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा, नये काम का प्रारंभ कर सकते हैं।