जिस गेंदबाज ने विराट कोहली के नाक में कर दिया था दम, ‘कोरोना’ ने खत्म किया उसका करियर

इंग्लैंड में मई से सितंबर तक इंगलिश क्रिकेट का समर सीजन चलता है, जिसमें तीन बड़े टूर्नामेंट इंगलिश फर्स्ट क्लास चैंपियनशिप, 50 ओवर टूर्नामेंट और टी-20 ब्लास्ट खेला जाता है।

New Delhi, Mar 21 : कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में दिख रहा है, इस महामारी ने बीसीसीआई के साथ-साथ कई क्रिकेट बोर्ड को मुश्किल में ला दिया है, जहां वायरस की वजह से आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिये टल चुका है, वहीं इंगलिश क्रिकेट के समर सीजन पर भी जबरदस्त असर दिख रहा है, इसी वजह से इंगलिश क्रिकेटर गैरेथ बैटी का करियर भी खतरे में पड़ गया है, काउंटी क्रिकेट के ऑलराउंडर गैरेथ का कहना है कि अब वह शायद ही कभी क्रिकेट खेल पाएंगे।

Advertisement

टूर्नामेंट पर असर
आपको बता दें कि इंग्लैंड में मई से सितंबर तक इंगलिश क्रिकेट का समर सीजन चलता है, जिसमें तीन बड़े टूर्नामेंट इंगलिश फर्स्ट क्लास चैंपियनशिप, 50 ओवर टूर्नामेंट और टी-20 ब्लास्ट खेला जाता है, जिसमें 18 काउंटी टीमें हिस्सा लेती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से काउंटी सीजन होना मुश्किल लग रहा है।

Advertisement

गैरेथ का आखिरी सीजन
अगर ये काउंटी सीजन रद्द होता है, तो फिर कई युवा क्रिकटरों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा, लेकिन गैरेथ के लिये ये काफी निराशाजनक होगा, 42 वर्षीय गैरेथ का ये आखिरी काउंटी सीजन माना जा रहा है, वो अपने 23 साल के लंबे क्रिकेट करियर का इस तरह अंत होते नहीं देखना चाहते, गैरेथ ने काउंटी टीम सरे के साथ 12 महीने का अनुबंध किया था, जो इसी साल सितंबर में खत्म हो जाएगा।

Advertisement

आखिरी मैच
ऑफ स्पिनर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होने शायद अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेल लिया है, उन्हें लगता है कि अब शायद ही वो वापस क्रिकेट खेल पाएंगे, स्टार स्पिनर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2016 में भारत के खिलाफ मोहाली में खेला था, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी, जिसमें पुजारा, विराट कोहली, अश्विन, जडेजा और जयंत यादव ने अर्धशतक लगाया था, इंगलिश गेंदबाज बिल्कुल फ्लॉप रहे थे, हालांकि भारतीय बल्लेबाजों को गैरेथ ने परेशान किया था ।