कोरोना संकट से निपटने के लिये शिरडी साईं ट्रस्ट का बड़ा ऐलान, बड़े-बड़े बिजनेसमैन छूटे पीछे

देश में कोरोना संकट की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है, देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू हो चुका है।

New Delhi, Mar 28 : कोरोना के खिलाफ जंग में एक तरफ लोग घरों में सहयोग सरकार की मदद कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कुछ लोग आगे बढकर सरकार को आर्थिक मदद कर रहे हैं, कई खेल और फिल्मी सितारों ने पीएम और सीएम रिलीफ फंड में पैसे दान किये हैं, अब इसी कड़ी में शिरडी साईं ट्रस्ट भी आगे आया है, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये साईं संस्थान ने प्रदेश सरकार को 51 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है, कहा जा रहा है कि इससे कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार को बड़ी मदद मिलेगी।

Advertisement

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने पूरे देश में खलबली मचा रखी है, पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिये पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 130 केस सामने आये हैं, महाराष्ट्र सरकार के लॉकडाउन घोषित करने से पहले ही शिरडी ने लोगों के मंदिर आने पर पाबंदी लगा दी थी, अब ट्रस्ट ने 51 करोड़ रुपये दान करने का फैसला लिया है, मालूम हो कि शिरडी में सलाना करोड़ों रुपये चढावा होता है।

Advertisement

लोगों को परेशानी
देश में कोरोना संकट की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है, देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू हो चुका है, कई राज्य सरकारों ने मौके की नजाकत को देखते हुए पहले ही लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था, महाराष्ट्र में भी उद्धव सरकार ने पीएम मोदी से पहले ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी, जिसमें मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवड़ जिले के नाम शामिल हैं।

Advertisement

कईयों ने दिया सहयोग
मालूम हो कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में कई सितारों ने सरकार को अपना सहयोग देने का ऐलान का है, साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने इस महामारी से लड़ने के लिये 50 लाख रुपये तो प्रभास ने 4 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है, स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपये तो बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।