मदद के लिये आगे आई सोनिया गांधी, लोगों ने कहा, सबसे बड़ी भूल, तुमको किया कबूल

इस महामारी के लड़ने के लिये रायबरेली जिले के विधायकों और विधान परिषदों ने पहले ही आर्थिक मदद का ऐलान कर दिया है, लेकिन सोनिया गांधी ने पूरे मामले में चुप्पी साध रखी थी।

New Delhi, Mar 28 : देश में कोरोना के लगातार बढ रहे खतरे को देखते हुए तमाम लोग मदद को आगे आ रहे हैं, ऐसे में रायबरेली सांसद और कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी एक बड़ी पहल की है, उन्होने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की जनता की सुरक्षा के लिये जिला प्रशासन को पूरा सांसद निधि का इस्तेमाल करने की पेशकश की है, लेकिन विषम परिस्थितियों में इतने दिनों तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया ना देने से रायबरेली जागरुकता मंच के लोग नाराज हैं, उन्होने पोस्टर लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की है, जिसमें लिखा है, सबसे बड़ी भूल तुमको किया कबूल।

Advertisement

रायबरेली सांसद
मालूम हो कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कई बार से रायबरेली से सांसद चुनी जा रही है, इस बार भी प्रचंड मोदी लहर के बावजूद वो अपनी सीट बचाने में सफल रही, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से पिछले काफी समय से वो रायबरेली की जनता से रुबरु नहीं हुई हैं, सोनिया गांधी ने रायबरेली जिलाधिकारी को लेटर लिखकर सांसद निधि का प्रयोग कोरोना से निपटने के साथ ही गरीबों की मदद के लिये करने को कहा है।

Advertisement

खास ख्याल रखें
इसके साथ ही सोनिया गांधी ने यूपी की योगी सरकार से इस बात की गुजारिश की है, कि बुजुर्ग व्यक्तियों और दिहाड़ी मजदूरों का इस दौरान खास ध्यान रखें, लेकिन उनका पत्र आने के बाद रायबरेली जागरुकता मंच ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें सोनिया गांधी के बारे में बहुत कुछ कहा गया है, ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

सोनिया गांधी ने साध रखी थी चुप्पी
मालूम हो कि इस महामारी के लड़ने के लिये रायबरेली जिले के विधायकों और विधान परिषदों ने पहले ही आर्थिक मदद का ऐलान कर दिया है, लेकिन सोनिया गांधी ने पूरे मामले में चुप्पी साध रखी थी, सांसद की ओर से कोई मदद ना मिलने और ना ही कई संदेश आने के बाद नाराज रायबरेली जागरुकता मंच ने अपने सांसद के लापता होने का पोस्टर चस्पा दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

यूपी में कितने संक्रमित
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक नोएडा में 18, आगरा-9, लखनऊ 8, गाजियाबाद 5, जौनपुर-शामली और बागपत में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं जांच में अब तक कुल 1493 टेस्ट नेगेटिव पाये गये हैं, 95 टेस्ट का अभी इंतजार है, इसके साथ ही योगी सरकार इस जंग से निपटने के लिये भरपूर कोशिश कर रही है, लोगों से अपने घरों में ही रहने के लिये कहा गया है।