कोरोना को लेकर आर-पार के मूड में सीएम योगी, डीएम की सबके सामने लगी क्लास,सख्त लहजे में… वीडियो

नोएडा में हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर हालात का जायजा लिया, नोएडा में मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर उन्होने अधिकारियो को जिम्मेदार बताया।

New Delhi, Mar 30 : कोरोना वायरस ने पूरे देश में खलबली मचा रखी है, मोदी और राज्य सरकारें इसे खत्म करने के लिये पूरी कोशिश कर रही है, आज सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा दौरे पर थे, यहां उन्होने अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी, उनकी मीटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वो अधिकारियों को लताड़ लगाते दिख रहे हैं।

Advertisement

अधिकारियों की क्लास
नोएडा में हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर हालात का जायजा लिया, नोएडा में मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर उन्होने अधिकारियो को जिम्मेदार बताया, वीडियो में साफ सुना जा रहा है कि सीएम डीएम से कह रहे है, कि अपनी बकवास बंद करो, इसी बकवास की वजह से यहां के हालात बिगड़े हैं, इसके बाद ही डीएम बीएन सिंह ने नोएडा में काम करने से इंकार कर दिया है।

Advertisement

मुख्य सचिव ने कही ऐसी बात
यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि सुहास अलवई नोएडा के नये डीएम होंगे, इसके साथ ही उन्होने ये भी बताया कि नोएडा में कोरोना के रोकथाम में फेल हुए डीएम बीएन सिंह ने 3 महीने की छुट्टी की मांग कर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है, इतना ही नहीं, इस बात को मीडिया में भी लीक किया है, इसी वजह से उनका स्थानांतरण राजस्व परिषद में करते हुए विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है, मामले की जांच की जिम्मेदारी नोएडा अथॉरिटी चेयरमैन आलोक टंडन को दी गई है।

Advertisement

इस बात से नाराज थे सीएम
सीएम योगी ने नोएडा में अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसमें डीएम ने बताया कि अभी तक 33 केस पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसमें 3 ठीक हो चुके हैं, बाकी 30 का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है, इसमें 19 अकेले सीजफायर कंपनी से जुड़े कर्मचारियों के हैं, दावा किया जा रहा है कि नोएडा में इसी कंपनी से पॉजिटिव केस बढने शुरु हुए थे, रविवार को कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, कुछ दिन पहले कंपनी के एमडी विदेश से लौटे थे, वहीं जॉन नाम का एक ऑडिटर भी ब्रिटेन से लौटा था।