कोरोना से देश को बचाने के लिये आगे आया ये दिग्गज क्रिकेटर, किया ऐसा ऐलान

कोरोना – मामले की गंभीरता को देखते हुए काम-धंधा सब बंद कर दिया गया है और लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है, इस वजह से बांग्लादेश में एक बड़ा तबका बेरोजगार हो गया है।

New Delhi, Mar 30 : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में खौफ मचा रखा है, बांग्लादेश भी इससे अछूता नहीं है, पड़ोसी देश में इस महामारी के अब तक 48 मरीज मिले हैं, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए काम-धंधा सब बंद कर दिया गया है और लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है, इस वजह से बांग्लादेश में एक बड़ा तबका बेरोजगार हो गया है, उनके लिये रोटी के लाले पड़ रहे हैं। इस बीच वहां के एक दिग्गज क्रिकेटर उन लोगों के लिये मसीहा बनकर उभरे हैं, उन्होने 2 हजार परिवारों की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया है।

Advertisement

शाकिब कर रहे मदद
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने कोरोना वायरस के बाद एक फाउंडेशन बनाई है, जिसका लक्ष्य बांग्लादेश को बचाना है, शाकिब ने अपने फेसबुक पेज पर फैंस को बताया कि उनका मकसद गरीब और असहाय लोगों की मदद करना है, जो कोरोना की वजह से परेशानी से जूझ रहे हैं।

Advertisement

देश को बचाना मिशन
शाकिब अल हसन ने फेसबुक पर बताया है कि मेरा मकसद कोरोना से जूझ रहे बांग्लादेश को बचाना है, वो छोटे तबके के लोगों को भोजन करवा रहे हैं, जो फिलहाल बेरोजगार हैं, शाकिब ने बताया कि उनकी फाउंडेशन इस समय करीब 2 हजार परिवारों का ध्यान रख रही है। शाकिब का फाउंडेशन दुनियाभर से लोगों तथा एजेंसियों से मदद मांग रही है, ताकि ऐसे गरीब परिवारों की मदद किया जा सके।

Advertisement

क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध
मालूम हो कि शाकिब पर आजकल बैन लगा हुआ है, उन्हें आईसीसी ने बुकीज की जानकारी नहीं देने के आरोप में दोषी पाया था, शाकिब इस साल 29 अक्टूबर तक क्रिकेट नहीं खेल सकते, बांग्लादेश के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल शाकिब अल हसन ने अब तक 56 टेस्ट मैचों में 3862 रन बनाये है, जिसमें 5 शतक भी शामिल है, इसके साथ ही 206 वनडे में 3786 रन तथा 76 टी-20 मैचों में 1567 रन बनाये हैं।

इन्होने भी बढाया हाथ
कोरोना संकट के बीच शाकिब के अलावा मशरफे मुर्तजा, रुबेल हुसैन, मोसाद्दके हुसैन और लिट्टन दास भी लोगों की मदद में जुटे हुए हैं, इसके साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने अपना आधा वेतन दान कर दिया है, हालांकि इस अनुसार भारतीय टीम के खिलाड़ी भी चुप्पी साधे हुए हैं, टीम इंडिया के क्रिकेटरों में सिर्फ सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये दान दिये हैं।

SAHF Announcement

As our very first project, 'The Shakib Al Hasan Foundation' is collaborating with "Mission Save Bangladesh" to help the low-income underprivileged people of Bangladesh in the time of a global pandemic. Here is what Shakib Al Hasan himself has to say about the project. নিজেদের প্রথম প্রজেক্ট হিসেবে 'The Shakib Al Hasan Foundation' সম্পৃক্ত হয়েছে "Mission Save Bangladesh" এর সঙ্গে। করোনা ভাইরাসের মতো একটি মহামারী চলাকালীন সময়ে বাংলাদেশের গরীব দুঃস্থ মানুষের পাশে দাঁড়ানোই এই যৌথ উদ্যোগের মূল উদ্দেশ্য। সাকিব-আল-হাসানের মুখ থেকেই শুনে নিন এই উদ্যোগ সম্পর্কে তার অভিমত। #TheShakibAlHasanFoundation #SAHF #MissionSaveBangladesh #StaySafe #SaveLives #Covid19 #Coronavirus #Bangladesh #SAH75

Posted by The Shakib Al Hasan Foundation on Sunday, March 29, 2020