लॉकडाउन के बीच आम आदमी के लिये राहत भरी खबर, इतने रुपये सस्ता हो गया रसोई गैस

इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक 19 केजी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है, जो 1 अप्रैल से प्रभावी होगा।

New Delhi, Apr 01 : कोरोना वायरस के इस मुश्किल दौर में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में बिना सब्सिडी वाली एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है, ये आम आदमी के लिये बड़ी राहत की खबर मानी जा रही है, दिल्ली में 14.2 केजी वाले बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 61.5 रुपये सस्ती हुई है, आइये विस्तार से बताते हैं कि पूरी खबर क्या है।

Advertisement

नई कीमतें
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 744 रुपये हो गई है, जो पहले 805.50 रुपये में मिल रही थी, इसी तरह कोलकाता में ये 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपये की हो गई हो, जो पहले क्रमशः 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करती थी।

Advertisement

19 केजी वाले सिलेंडर की भी कीमतें घटी
इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक 19 केजी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है, जो 1 अप्रैल से प्रभावी होगा, दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिंलेडर की कीमत 96 रुपये सस्ती हुई है, इसकी पहले कीमत 1381.50 रुपये थी, जो 1 अप्रैल से 1285.50 रुपये हो गई है, इसी तरह कोलकाता में नई कीमत 1348 रुपये, मुंबई में 1234.50 रुपये और चेन्नई में 1402 रुपये हो गई है।

Advertisement

तेल कीमतों में भी कटौती
आपको बता दें कि पूरा विश्व इन दिनों कोरोना वायरस से लड़ रहा है, कई देशों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, जिसकी वजह से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में कमी आ रही है, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कमी आई है, कहा जा रहा है कि कई देशों के पास तेलों का भंडारण फुल हो चुका है, लेकिन खपत नहीं हो रही है, इसी वजह से इसकी कीमतों में कमी आ रही है।