कोरोना वायरस ने ली स्टार सिंगर की जान, सदमे में मनोरंजन जगत

कुछ समय पहले ही एडम स्लेजिंजर के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद अब उनके गुजर जाने की खबर आई है।

New Delhi, Apr 02 : कोरोना वायरस को रोकने के लिये तमाम कोशिशें हो रहा है, लेकिन ये संक्रमण एक के बाद एक जानें ले रहा है, अब तक 9 लाख 36 हजार मामले पूरी दुनिया में सामने आ चुके हैं, करीब 42 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, बीते दिनों चर्चित एक्टर एंड्रू जैक का निधन हो गया, अब एक सिंगर को इस बीमारी ने अपना निशाना बनाया है, ये सिंगर कोई और नहीं बल्कि ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर एडम स्लेजिंजर है, अचानक उनके निधन की खबर से मनोरंजन जगत का हर शख्स सदमे में है, एक्टर टॉम हैंक्स ने उनके निधन को लेकर ट्विटर पर पोस्ट लिखा है।

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले ही एडम स्लेजिंजर के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद अब उनके गुजर जाने की खबर आई है, स्लेजिंजर 52 साल के थे, एडम नाइनटीज के चर्चित म्यूजिक बैंड फाउंडेशन ऑफ वेन में बास प्लेयर और को-राइटर रह चुके हैं, वो टीम के साथ कई शानदार हिट्स गाने दे चुके हैं, इसके अलावा स्लेजिंजर कई अवॉर्ड्स के लिये भी नॉमिनेट हो चुके हैं। साल 2009 में उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड्स मिला था।

Advertisement

दुख जाहिर किया
स्लेजिंजर के निधन पर एक्टर टॉम हैंक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है, उन्होने लिखा, मैं आज बेहद दुखी हूं, एडम स्लेजिंजर के बिना कोई प्लेटोन नहीं होगा, उनके दैट थिंग यू डू… के बिना, हमने उन्हें कोविड-19 की वजह से खो दिया, मालूम हो कि टॉम हैंक्स भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, लेकिन वो तुरंत अपनी पत्नी रीटा विल्सन के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही क्वारंटाइन में चले गये, कुछ समय बाद इलाज से बिल्कुल स्वस्थ्य हो गये, इसके बाद अब वो अपने घर यूएस लौट चुके हैं।

Advertisement

मेंटर और दोस्त खो दिया
एडम स्लेजिंजर के निधन पर Chris Carrabba भी बेहद दुखी नजर आये, उन्होने कहा कि मैं उन्हें एक मेंटर और शानदार दोस्त के तौर पर जानता था, हमें इसे गंभीरता से लेने की जरुरत है, इससे कई लोग बीमार पड़ रहे हैं और जान गंवा रहे हैं, घर के अंदर बंद रहना मुश्किल है, लेकिन इससे हमारी जान बचेगी, एक-दूसरे का ध्यान रखें, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

Advertisement