कनिका कपूर की ताजा रिपोर्ट आई सामने, डॉक्टर ने इशारों में कही बड़ी बात

बीते महीने प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से लौटी थी, लेकिन खुद को आइसोलेशन में रखने की जगह वो पार्टी करती रही और लोगों से मिलती रही।

New Delhi, Apr 04 : बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर की लगातार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ रहा था, अब ये सिलसिला थम गया है, उनकी 6ठीं रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अब वो खतरे से बाहर बताई जा रही है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कनिका अब कोरोना संक्रमण से पीड़ित नहीं है, हालांकि फिलहाल उन्हें लखनऊ पीजीआई में ही रहनेके लिये कहा गया है, क्योंकि एक और रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज करने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Advertisement

लंदन से लौटी थी
मालूम हो कि बीते महीने प्लेबैक सिंगर 9 मार्च को लंदन से लौटी थी, लेकिन खुद को आइसोलेशन में रखने की जगह वो पार्टी करती रही और लोगों से मिलती रही, 20 मार्च को टेस्ट के बाद उन्होने दुनिया को बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव निकली है, इसके बाद उन पर कोरोना पीड़ित होने की खबर छुपाने और लापरवाही बरतने का आरोप लगते रहे, हालांकि कनिका ने कहा था कि जब वो भारत लौटी थी, तो देश में सेल्फ आईसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था नहीं थी, बल्कि 10 मार्च को लोगों ने होली खेला था, इसके बाद वो पांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

Advertisement

पॉजिटिव पाई गई
कनिका कपूर केजीएमयू की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उनके घर वालों और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि केजीएमयू की रिपोर्ट पर उन्हें भरोसा नहीं है, इसके बाद उनकी जांच लखनऊ पीजीआई में हुई, जिसमें हायर लोड पॉजिटिव पाई गई, उन्हें तुरंत पीजीआई में भर्ती कर लिया गया, तब से उनका इलाज जारी है, अभी तक पांच रिपोर्ट में वो पॉजिटिव पाई गई थी, जिससे उनके घर वाले और फैंस परेशान थे, लेकिन अब उन्हें खुशखबरी मिली है।

Advertisement

जान बचा लेंगे
पीजीआई के डॉक्टरों ने दावा किया था कि उनके पास विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं, जल्द ही वो कनिका को ठीक कर देंगे, अब उनकी बात पर मुहर लगती दिख रही है, आपको बता दें कि कनिका संग एक होली पार्टी में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे, दोनों ने खुद को सेल्फ आईसोलेशन में रखा हुआ है।