इंदौर केस पर भड़के सिंधिया, तो एक्शन में शिवराज, मानवाधिकार सिर्फ मानवों के लिये

हाल ही में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाले शिवराज सिंह चौहान ने भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए तुरंत एक्शन लिया।

New Delhi, Apr 04 : हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर की घटना पर दुख जाहिर किया है, इसके साथ ही उन्होने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपील की है, कि जो लोग मानवता और समाज के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये, सिंधिया ने ये बातें ट्विटर पर लिखी है, जिसके बाद मामा शिवराज भी एक्शन में आ गये हैं, अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ एक्श लिया गया है।

Advertisement

क्या कहा सिंधिया ने
बीजेपी नेता सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा, इंदौर में कोरोना की जांच के लिये गये डॉक्टरों की टीम पर पथराव की खबर दुखद और निंदनीय है, हमारे देश और प्रदेश के सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना परिवार से दूर रहकर नागरिकों की देखभाल और सेवा में लगे हुए हैं, उनके साथ इस तरह की घटना अक्षम्य है, सीएम से मेरा अनुरोध है कि मानव सेवा के कार्य में लगे सभी डॉक्टर्स तथा अन्य सहयोगियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए, साथ ही समाज और मानवता से खिलवाड़ करने वाले दोषियों को चिन्हित करके एक्शन लिया जाए।

Advertisement

क्या है मामला
दरअसल इंदौर के टाटपट्टी बाखल में बुधवार को कोरोना पीड़ितों की जांच करने के लिये स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पहुंची थी, जिस पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया, उन पर पथराव किया गया, जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा, उपद्रवियों ने बैरिकेड्स भी तोड़ दिये, इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

Advertisement

एक्शन में शिवराज
हाल ही में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाले शिवराज सिंह चौहान ने भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए तुरंत एक्शन लिया, उन्होने ट्विटर पर लिखा, ये सिर्फ एक ट्वीट है, यह कड़ी चेतावनी है, मानवाधिकार सिर्फ मानवों के लिये है, इसके बाद तुरंत एमपी पुलिस हरकत में आई, वीडियो फुटेज के जरिये लोगों की पहचान की गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके साथ ही सीएम ने कहा कि जो लोग जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा में लगे हुए हैं, उनके खिलाफ किसी भी तरह का उपद्रव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसे लोगों को कठोर सजा दिलाई जाएगी।