कोरोना लगातार कर रहा फिल्म जगत पर अटैक, चर्चित सिंगर की ले ली जान

भारत में लॉकडाउन के बादवूज स्थिति कंट्रोल में नहीं हो रही है, देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 5290 पहुंच गई है।

New Delhi, Apr 08 : कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिये चुनौती बनता जा रहा है, अब तक दुनियाभर में 14 लाख से ज्यादा मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 82 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, सुपर पावर अमेरिका भी घबराया हुआ दिख रहा है, अमेरिका में इस संक्रमण की वजह से 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इस देश में करीब 4 लाख लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 1939 लोगों की मौत हो चुकी है, इसी बीच एक बड़ी खबर ये आई है कि 73 वर्षीय चर्चित अमेरिकन जॉन प्राइन की कोरोना की वजह से मौत हो गई।

Advertisement

कोरोना से पीड़ित
कोरोना वायरस अब फिल्म जगत पर लगातार प्रहार करती दिख रही है, जॉन प्राइन से पहले ही कुछ सिंगर्स और एक्ट्रस इस संक्रमण की वजह से अपनी जानें गंवा चुके हैं, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जॉन को लोकगीत लेखक के रुप में ख्याति प्राप्त थी, साथ ही वो गाते भी थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ग्रसित थे, जिसकी वजह से अब उन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Advertisement

हालात बिगड़ रहे
मालूम हो कि भारत में लॉकडाउन के बादवूज स्थिति कंट्रोल में नहीं हो रही है, देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 5290 पहुंच गई है, जबकि अब तक 166 लोगों की मौत हो चुकी है, बिहार के बेगूसराय में कोरोना के चार नये मरीज मिले हैं, बिहार में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या बढकर 38 पहुंच गई है।

Advertisement

एक्ट्रेस भी कोरोना पीड़ित
कोरोना के मार से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है, हाल ही में कनिका कपूर को अस्पताल से छुट्टी मिली है, तो एक्ट्रेस जोया मोरानी और उनकी बहन शजा मोरानी भी पॉजिटिव निकली है, ये दोनों बहनें चर्चित फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटियां हैं, करीम मोरानी के पूरे परिवार का टेस्ट किया गया है, साथ ही सभी को सेल्फ आईसोलेशन में रहने के लिये कहा गया है।