नींद में ही चल बसा ये दिग्गज क्रिकेटर, मैदान पर गुजारे बीस साल

वॉल्टर डिसूजा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर करीब बीस साल का रहा, उन्होने 1947 से 1966 तक गुजरात के लिये क्रिकेट खेली।

New Delhi, Apr 11 : भारत के सबसे उम्रदराज प्रथण श्रेणी क्रिकेटरों में से एक रहे वॉल्टर डिसूजा का शुक्रवार सुबह अपने निवास पर निधन हो गया, वो 93 साल के थे और नींद में ही उन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया, उन्होने खार स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली, डिसूजा के अचानक निधन से पूरा खेल जगत सदमे में है, डिसूजा सबसे उम्रदराज जीवित फर्स्ट क्लास क्रिकेटर थे।

Advertisement

गुजरात के लिये घरेलू क्रिकेट
आपको बता दें कि वॉल्टर डिसूजा ने गुजरात और एसीसी के लिये लंबे समय तक क्रिकेट खेला, उन्होने इंदौर के होल्डर स्टेडियम में गुजरात के लिये साल 1950-51 रणजी ट्रॉफी फाइनल खेला था, जिसमें उन्होने 50 और 77 रनों की पारी खेली थी, गुजरात टीम के खिलाड़ी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Advertisement

खिलाड़ियों से बातचीत
गुजरात के पूर्व कोच विजय पटेल ने डिसूजा के बारे में बताते हुए स्पोर्ट्स स्टार से कहा कि उन्होने 2017 में ब्रेबॉन स्टेडियम का दौरा किया था, जहां गुजरात और शेष भारत के बीच ईरानी कप का मैच खेला जाना था, पूर्व कोच ने बताया कि उस साल पार्थिव पटेल की अगुवाई में गुजरात ने रणजी ट्रॉफी जीता था, जिसके बाद उन्हें ईरानी कप के लिये आमंत्रित किया गया था, विजय पटेल ने बताया कि उस साल गुजरात के रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद हमने उन्हें ईरानी कप के लिये आमंत्रित किया था, तब वो 90 साल के थे, उस समय वो आये और खिलाड़ियों से बातचीत की, वो काफी यादगार लम्हा था।

Advertisement

ऐसा रहा करियर
वॉल्टर डिसूजा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर करीब बीस साल का रहा, उन्होने 1947 से 1966 तक गुजरात के लिये क्रिकेट खेली, दिग्गज क्रिकेटर ने गुजरात के लिये 16 मैच खेले, जिसमें 27 पारियों में 35.69 के औसत से 821 रन बनाये।