पालघर केस- सीएम योगी ने सीधे उद्धव ठाकरे को लगाया फोन, मामले में कही ऐसी बात

सीएम योगी ने लिखा, महाराष्ट्र सीएम द्वारा ये भी बताया गया कि मामले में कुछ लोग गिरफ्तार किये गये हैं, शेष को चिन्हित कर सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

New Delhi, Apr 20 : महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या के मामले में गुस्सा यूपी तक पहुंच चुका है, सीएम योगी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन पर इस संदर्भ में बात की है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, मालूम हो कि 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में अफवाह की वजह से भीड़ ने 3 लोगों की पीट-पीटकर जान ले ली, भीड़ को पीड़ितों पर चोर होने का शक था।

Advertisement

सीएम योगी ने किया ट्वीट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा है, पालघर महाराष्ट्र में हुई जूना अखाड़ा के संतों के स्वामी कल्पवृक्ष गिरि, स्वामी सुशील गिरि और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े की हत्या के मामले में कल शाम सीएम उद्धव ठाकरे से बात हुई, घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिये आग्रह किया।

Advertisement

Advertisement

पुलिस वालों के सामने साधुओं की हत्या
इसके साथ ही सीएम योगी ने आगे लिखा, महाराष्ट्र सीएम द्वारा ये भी बताया गया कि मामले में कुछ लोग गिरफ्तार किये गये हैं, शेष को चिन्हित कर सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, मालूम हो कि महाराष्ट्र के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई, ये पूरी घटना वहां मौजूद कुछ पुलिस वालों की मौजूदगी में हुई।

Advertisement

110 लोगों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों ने साधुओं के साथ-साथ उनके ड्राइवर और पुलिस वालों पर भी हमला किया, हमले के बाद साधुओं को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने मामले में अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि ये तीनों मृतक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये कांदिवली से सूरत जा रहे थे, उन्होने एक वैन किराये पर लिया था, लॉकडाउन के बीच वो 120 किमी का सफर तय कर चुके थे, गड़चिनवले के पास वन विभाग के एक कर्मचारी ने उन्हें रोका, साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।