ममता बनर्जी का ‘चेहरा चमकाने’ गुपचुप कोलकाता पहुंचे प्रशांत किशोर, BJP-JDU का बड़ा आरोप

जदयू नेता अजय आलोक ने भी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसा है, उन्होने लिखा है कि इस पृथ्वी पर एक से एक दुर्लभ मूर्ख हैं।

New Delhi, Apr 24 : कोरोना संक्रमण के संकट काल के दौरान लागू लॉकडाउन के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर कार्गो विमान से पश्चिम बंगाल जाने का आरोप लगाया है, आरोप है कि सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें कोरोना से निबटने में विफलता को लेकर बीजेपी की आलोचना का जवाब देने के लिये बुलाया है, लॉकडाउन के इस उल्लंघन पर बिहार में सियासी पारा चढ गया है, जदयू और बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है, इस मामले पर प्रशांत किशोर ने अभी तक चुप्पी साध रखी है।

Advertisement

ये समय झूठे इमेज मेकओवर का नहीं-बीजेपी
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने इस मसले पर ट्वीट किया है, उन्होने लिखा है कि पश्चिम बंगाल की सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से असफल दिख रही है, पीके के लिये आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्होने लिखा कि वो कार्गो फ्लाइट में छुपकर दिल्ली से कोलकाता गये, ये समय मेडिकल एक्सपर्ट एवं शासन-प्रशासन से विशेषज्ञ लोगों को कमान देने का है, झूठा इमेज मेकओवर का नहीं है।

Advertisement

Advertisement

पीके को क्यों बुलाया, वो किस चीज के एक्सपर्ट
एक दूसरे ट्वीट में उन्होने लिखा है कि कोरोना संकट काल में केन्द्र से मिले सहयोग का पश्चिम बंगाल सरकार सही से उपयोग नहीं कर पा रही है, कार्गो विमान से कोलकाता बुलाये गये पीके को लेकर उन्होने सीएम ममता बनर्जी से सवाल किया है कि आखिर वो किस चीज के एक्सपर्ट हैं, उन्होने ये भी लिखा, कि केन्द्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्यकर्मियों तथा शासन-प्रशासन और पुलिस पर भरोसा नहीं करना उनका अपमान हैं।

Advertisement

चेहरा चमकाना है तो पॉर्लर जाइये-जदयू
जदयू नेता अजय आलोक ने भी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसा है, उन्होने लिखा है कि इस पृथ्वी पर एक से एक दुर्लभ मूर्ख हैं, आपदा की इस घड़ी में डॉक्टर, नर्स, पारामेडिकल स्टाफ, मास्कर, सैनिटाइजर, वेंटिलेटर और अन्य सामान कार्गो विमान से मंगवाते हैं, अजय आलोक ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए लिखा है, कि उन्होने इतना भारी सामान (पीके) मंगवाया है, अगर चेहरा चमकाना है, तो पॉर्लर जाइये, लेकिन वो भी बंद है शायद।

रास्ते में बिहार में ही कूद जाते पीके
अजय आलोक ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि कार्गो प्लेन से जरुरी सामान जाते हैं, उसमें प्रशांत किशोर कैसे गये, वो इमेज मेकओवर करते हुए ब्यूटीशन भी बन गये हैं, ममता दीदी का चेहरा चमकाने कोलकाता गये हैं, या कोरोना फैलाना, उन्होने बिहार में डेढ लाख लोगों को खाना खिलाने की बात कही थी, उन्हें तो रास्ते में ही पैराशूट से बिहार कूद जाना चाहिये था।