रोहित शर्मा ने लिये 5 सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजों के नाम, जानिये धोनी-विराट को चुना या नहीं

रोहित शर्मा ने कहा कि जब मैं युवा था, तो मैंने सचिन पाजी के अलावा किसी और को नहीं देखा, इसके बाद मैंने दूसरे क्रिकेटरों को फॉलो करना शुरु किया।

New Delhi, Apr 25 : टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाजों की बात करें, तो कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा अलग ही मुकाम पर खड़े नजर आते हैं, लेकिन अगर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ 5 बल्लेबाजों की बात की जाए, तो फिर मुकाबला कड़ा होना लाजिमी है, वैसे इसे लेकर अपनी पसंद नापसंद हो सकता है, ये सवाल जब हिटमैन रोहित शर्मा से पूछा गया, तो उन्होने जवाब देने में देर नहीं लगाई।

Advertisement

हरभजन ने पूछा सवाल
दरअसल हिटमैन से ये सवाल इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पूछा था, जवाब में रोहित ने उन 5 बल्लेबाजों के नाम लिये, जिनके साथ वो खेल चुके हैं, यही वजह है कि इस सूची में सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ का नाम नदारद था, रोहित ने जिन 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम लिये, उनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेन्द्र सहवाग, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं।

Advertisement

सचिन मेरे आदर्श
रोहित शर्मा ने कहा कि जब मैं युवा था, तो मैंने सचिन पाजी के अलावा किसी और को नहीं देखा, इसके बाद मैंने दूसरे क्रिकेटरों को फॉलो करना शुरु किया, इस सूची में राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होने 2002 इंग्लैड सीरीज में कई शतक लगाये, उन्होने उस सीरीज में कई शानदार पारियां खेली थी, इसके बाद वीरु भाई हैं, जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते हैं, उससे पारी की शुरुआत में गेंदबाजों का आधा आत्मविश्वास खत्म हो जाता था, फिर मैं इस सूची में लक्ष्मण और सौरव गांगुली का नाम लूंगा।

Advertisement

धोनी और विराट नदारद
रोहित की सर्वश्रेष्ठ 5 भारतीय बल्लेबाजों में देश को दो विश्वकप जिताने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली का नाम नदारद रहा, धोनी की अगुवाई में टीम ने 2007 में टी-20 विश्वकप और 2011 में आईसीसी विश्वकप अपने नाम किया था।

3 में से 2 विश्वकप जीतने पर जोर
रोहित ने भविष्य की योजनाओं पर बोलते हुए कहा कि भारतीय टीम को आगामी तीन में से दो विश्वकप तो जीतने ही चाहिये, उन्होने कहा कि हम जानते हैं कि तीन विश्वकप आयोजित होने वाले हैं, इनमें से हमें कम से कम दो में खिताब जीतना चाहिये, दरअसल इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप खेला जाना है, फिर अगले साल 2020 में भारत में टी-20 विश्वकप का आयोजन होना है, इसके बाद 2023 में आईसीसी विश्वकप होना है।