तबलीगी जमात की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये रजत शर्मा, लोग कह रहे ऐसी बातें

तबलीगी जमात की तारीफ करते हुए रजत शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, तबलीगी जमात के लोगों ने एक नेक काम किया है।

New Delhi, Apr 26 : चर्चित वरिष्ठ हिंदी पत्रकार और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को एक बार फिर से अपने ट्वीट की वजह से ट्रोल होना पड़ रहा है, रजत शर्मा ने इस बार ट्वीट कर तबलीगी जमात के लोगों की तारीफ की थी, जिसके बाद ट्रोलर्स उन पर पिल पड़े, कुछ ने तो आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया है, आइये विस्तार से बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

Advertisement

तबलीगी जमात की तारीफ
तबलीगी जमात की तारीफ करते हुए रजत शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, तबलीगी जमात के लोगों ने एक नेक काम किया है, झज्जर अस्पताल में जो 129 लोग ठीक हुए हैं, उनमें से कई दूसरे मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी के लिये अपना खून देने के लिये तैयार हैं, मदद का ये जज्बा काबिले तारीफ है, सवाब मिलेगा।

Advertisement

आने लगे कमेंट्स
रजत शर्मा ने जैसे ही ये ट्वीट किया, इस पर कमेंट्स की बौछार होने लगी, एक यूजर ने लिखा, शर्मा जी तबलीगी जमात के जरा और नजदीक जा कर देखिये, ये ऐसा समूह है, जो सिर्फ नेक काम ही करता है, बस खुले दिल से देखने की जरुरत है, एक दूसरे यूजर ने लिखा, जो इनसे बोला जाएगा, वैसी ही बात करेंगे ये, अपना इनके पास कुछ भी नहीं है, मुंबई पुलिस का कमाल है, तो एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, क्या बात है शर्मा जी सुबह-सुबह कोई नशा तो नहीं किया ना?

Advertisement

पहले भी निशाने पर रहे हैं
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब रजत शर्मा को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा हो, इससे पहले उन्होने ट्वीट कर कुछ जगहों के नाम बताये थे, जहां कथित तौर पर लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा था, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था, तब उन्होने लिखा था दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं, मुंबई के भांडुप में बाजार लगा है, कोलकाता के कोले मार्केट में सड़क पर सब्जी की दुकानें सजी है, लॉकडाउन तोड़ने के ऐसे ढेर सारे उदाहरण है, अपील बहुत हो गई, अब सख्ती बरतने का समय आ गया है, रजत शर्मा ने जिन क्षेत्रों का नाम लिया था, ये सभी गैर बीजेपी शासित हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर निशाना साधा था।