बुखार से परेशान बांग्लादेशी युवक नदी तैरकर पहुंचा भारत, कही ऐसी बात, कि मचा हड़कंप

गांव वालों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत इसकी सूचना सेना को दे दी, नायक ने कहा कि युवक ने बताया कि उसे कोरोना वायरस है, वो इलाज के लिये भारत आया है।

New Delhi, Apr 27 : दुनियाभर के देश कोराना संक्रमण से परेशान हैं, कई शक्तिशाली देशों ने तो कोरोना के सामने घुटने टेक दिये हैं, ऐसे संकट में भारत भी लगातार कोरोना से जंग लड़ रहा है, यही वजह है कि बुखार से पीड़ित एक बांग्लादेशी युवक कुशियारा नदी में तैरता हुआ असम की सीमा में दाखिल हो गया, यहां पहुंचने के बाद युवक करीमपुर जिले के मुबारकपुर पहुंचा और ग्रामीणों को बताया कि उसे कोरोना है, उसका इलाज कराने में मदद करें, युवक की बातें सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गये, घटना की पूरी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीएसएफ ने जवानों को हिरासत में ले लिया, बाद में बांग्लादेशी सेना को बुलाकर युवक को सौंप दिया गया।

Advertisement

युवक की पहचान
युवक की पहचान अब्दुल हक के रुप में किया गया है, अब्दुल बांग्लादेश के सुनामगंज जिले का रहने वाला है, और वहां से करीमगंज का मुबारकपुर इलाका मात्र 4 किमी की दूरी पर है, बीएसएफ प्रवक्ता और डीआईजी जेसी नायक ने बताया कि युवक कुशियारा नदी तैरकर रविवार सुबह 7.30 बजे भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था, गांव वालों ने उसे देखा, तो रोक लिया, गांव वालों को युवक ने बताया कि वो बांग्लादेशी नागरिक है।

Advertisement

सेना को दी जानकारी
गांव वालों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत इसकी सूचना सेना को दे दी, नायक ने कहा कि युवक ने बताया कि उसे कोरोना वायरस है, वो इलाज के लिये भारत आया है, सेना ने स्पष्ट नहीं किया, कि युवक को कोरोना था या नहीं, इसके बाद सेना ने इसकी जानकारी बांग्लादेशी सेना को दी, और युवक को उन्हें सौंप दिया गया।

Advertisement

नदी का जलस्तर अभी कम है
डीआईजी नायक ने आगे बोलते हुए कहा कि कुशियारा नदी में मानसून के समय अकसर बाढ आ जाती है, लेकिन इस समय पानी का स्तर काफी कम है, जो कोई भी तैरना जानता है, वो इस नदी का आसानी से पार कर सकता है, डीआजी ने बताया कि ये युवक जिस जगह से आया था, वहां से फेंसिंग भी नहीं की गई है, यही वजह है युवक बिना रोक-टोक आसानी से भारत में प्रवेश कर गया।