ऋषि कपूर को गोद में खिलाने वालीं लता के छलक पड़े आंसू, करण ने लिखा ‘बचपन छिन गया’  

बॉलीवुड के चहेते एक्टर ऋषि कपूर नहीं रहे, उनके निधन ने सबकी आंखें नम कर दीं । खासतौर पर उनकी जो इंडस्‍अ्री में उनके बचपन से उन्‍हें जानते थे । जिनमें से एक हैं लता मंगेशकर ।

New Delhi, Apr 30 : ऋषि कपूर चले गए, आज सुबह उन्‍होने आखिरी सांसें लीं, वो भी मुस्‍कुराते हुए । उनके निधन पर पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री शोक में है, दुख जता रही है, कपूर परिवार को सांत्‍वना दे रही है । इस दुख की घड़ी में 90 वर्षीय लता मंगेशकर के भी आंसू छलक पड़े, उन्‍हें वो दिन याद आ गया जब उन्‍होने पहली बार ऋषि कपूर को गोद में उठाया था । लता जी को ऋषि का बचपन याद आ गया । उन्‍होने न्‍यूज चैनल से बातचीत में अपना गम बांटा ।

Advertisement

बहुत दुखी हूं, 6 महीने के थे तब हाथों में लिया था
लता मंगेशकर ने बेहद दुखी मन से कहा – ‘मैं वाकई बहुत दुखी हूं. मुझसे मत पूछिए. जब वो 6 महीने के थे तो उन्हें हाथों में लिया था. मैं बहुत दुखी हूं. कुछ भी कह पाना नामुमकिन है मेरे लिए।’ लता मंगेशकर ने ऋषि कपूर के साथ अपनी तस्‍वीर को ट्वीट करते हुए लिखा – “कुछ समय पहले ऋषि जी ने मुझे उनकी और मेरी ये तस्‍वीर भेजी थी । वो सब दिन, सब बातें याद आ रही हैं । मैं शब्‍दहीन हो गई हूं ।” लता की बहन आशा भोंसले ने भी ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया, उन्होंने आजतक से बाचीत में कहा – “बचपन से कपूर खानदान से यादें जुड़ी हुई हैं । मैं उनके घर अकेले खाना खाने गई थी । ऋषि कपूर के साथ गहरे संबंध थे ।मेरे हाथ का खाना उन्हें काफी पसंद था । वे हमेशा फोन पर बात करते थे. कहते थे कब बुला रही हो मैं खाना खाने आऊंगा । मुझे बहुत दुख है । ऋषि घुल मिल जाते थे । कहीं भी मिलने पर बात करते थे । जब भी फोन करती थी आते थे।”

Advertisement

Advertisement

उनकी हंसी भुलाए नहीं भूलेगी
आशा ने आगे कहा – ‘कभी ये नहीं कहा मैं ऋषि कपूर हूं क्यों बुला रही हो. ऋषि कपूर में काफी इंसानियत थी. वे बहुत हंसते हंसाते थे. उनके चेहरे पर हंसी रहती थी. मुझे उनका गाना हमने तुमको देखा तुमने हमने देखा.. सबसे पसदं था. उनके हर गाने अच्छे थे. एक्सप्रेशन उनकी आंखों में आते थे. उन्होंने बढ़िया काम किया था. अभी खाना बनाते वक्त मुझे काफी दुख हो रहा था कि मैं उन्हें खिला नहीं पाई. वे मेरे हाथ की बिरयानी, दाल काफी पसंद करते थे.’ बात करते वक्त आशा भावुक हो गई थीं.

Advertisement

ऋषि कपूर के साथ लता की तस्‍वीर
कुछ समय पहले ही ऋषि कपूर ने लता के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी । तस्‍वीर में वो कुछ महीनों के थे । उन्‍होने फोटो ट्वीट की थी, और लिखा था – ‘नमस्ते लता जी. आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई. सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर. बहुत बहुत धन्यवाद. क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!’

करण जौहर ने लिखी लंबी पोस्‍ट
ऋषि कपूर के जाने से करण जौहर सदमे में हैं । उन्‍होने ट्वीट किया – वो मेरा बचपन थे । करण जौहर ने इसके साथ ही इंस्‍टाग्राम पर ऋषि कपूर की एक पुरानी तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए बेहद लुंबी चौड़ी पोस्‍ट कर ऋषि कपूर को लेकर अपना अनुभव साझा किया । करण ने लिखा कि चिंटू जी के जाने से ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने मुझसे मेरे बचपन का ऐ हिस्‍सा छीन लिया हो । आई लव यू ऋषी कपूर ।