दोस्त की बहन पर आ गया था रोहित शर्मा का दिल, युवराज के चेताने के बावजूद अनोखे अंदाज में किया था प्रपोज

रोहित शर्मा ने रितिका को बेहद ही अलग तरीके से प्रपोज किया था, शायद इस बारे में तो रितिका ने भी नहीं सोचा होगा।

New Delhi, Apr 30 : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं, हिटमैन ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये हैं, जिन्हें सुनकर ही लोगों के होश उड़ जाते हैं, एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक, टी-20 क्रिकेट में 35 गेंदों में शतक ये सब हिटमैन के कारनामों की सूची में है, खेल के मैदान वाले रोहित से तो ज्यादातर लोग वाकिफ हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी बेहद दिलचस्प है, आइये इस खास मौके पर हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।

Advertisement

2015 में मैनेजर से शादी
रोहित शर्मा ने दिसंबर 2015 में अपनी मैनेजर रितिका सजदेह से शादी कर ली थी, इस कपल की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिनका नाम समायरा है, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि 2015 आईसीसी विश्वकप के दौरान रोहित शर्मा एक मिस्ट्री गर्ल की वजह से चर्चा में थे, इस दौरान हर तरफ दोनों की खूब चर्चा हो रही थी।

Advertisement

टीम के पास के दूसरे होटल में ठहरी थी रितिका
2015 विश्वकप के दौरान रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ मिस्ट्री गर्ल को लेकर भी चर्चा में थे, दरअसल रोहित उस दौरान जब भी रितिका के साथ घूमने निकलते तो हर किसी की नजर उन पर होती, रितिका से हर कोई अनजान था, कोई भी उन्हें नहीं जानता था, इसी वजह से वो मिस्ट्री गर्ल बन गई थी, रितिका उस दौरान टीम इंडिया जिस होटल में रुकती थी, उसके पास के ही होटल में ठहरती थी।

Advertisement

शूट पर मुलाकात
रोहित और रितिका की पहली मुलाकात एक विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी, तब रोहित के पास कोई मैनेजर नहीं था, जब रोहित ने रितिका को पहली बार देखा, तो युवराज सिंह ने उन्हें चेताया, कि इसकी तरफ देखना भी मत, बहन है मेरी, आपको बता दें कि रितिका युवी की भी मैनेजर रही है, वो उन्हें राखी बांधती है, हालांकि युवराज के मना करने के बावजूद भी रोहित का दिल रितिका पर आ गया, करीब 6 साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया।

अनोखे अंदाज में किया था प्रपोज
रोहित शर्मा ने रितिका को बेहद ही अलग तरीके से प्रपोज किया था, शायद इस बारे में तो रितिका ने भी नहीं सोचा होगा, दरअसल रोहित अपनी गर्लफ्रेंड को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब लेकर गये, वहां घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया था, दरअसल ये मैदान रोहित के लिये बेहद खास है, 11 साल की उम्र में उन्होने इसी मैदान से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसलिये उन्होने अपनी जिंदगी के नये सफर की शुरुआत करने के लिये भी इसी जगह को चुना।