सीएम योगी के इस फॉर्मूले पर हुआ अमल, तो एक झटके में 90 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

सीएम योगी के निर्देश के बाद विभिन्न विभागों ने मिलकर 11 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी देने के लिये कार्ययोजना तैयार कर ली है।

New Delhi, May 11 : श्रम कानून में बदलाव के बाद अब यूपी की योगी सरकार ने 12 मई से 20 मई तक लोन मेला लगाने का फैसला लिया है, इसके लिये इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश लौट रहे प्रवासी मजदूरों और कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिये 90 लाख नौकरियों की व्यवस्था करने का फॉर्मूला भी दिया है, सीएम ने प्रदेश की लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम इकाइयों में 90 लाख नौकरियों की व्यवस्था का फॉर्मूला सुझाकर इस पर काम करने का निर्देश दिया है, दरअसल यूपी में 90 लाख एमएसएमई है, अगर एक ईकाई ने एक व्यक्ति को भी नौकरी दिया, तो 90 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

Advertisement

रोजगार सृजन पर काम
रविवार को अपनी टीम-11 के साथ मीटिंग में सीएम योगी ने रोजगार सृजन के लिये रोडमैप तैयार करने का निर्देश दिया है, दरअसल लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में यूपी लौट रहे श्रमिकों और कामगारों को नौकरी देना सरकार के लिये एक बड़ी चुनौती है, एक आकलन के अनुसार प्रदेश में लौटने वाले कामगारों की संख्या करीब बीस लाख है, इसी वजह से सीएम ने सभी कामगारों को रोजगार देने के लिये टीम का गठन किया है।

Advertisement

11 लाख को रोजगार देने की कार्ययोजना तैयार
सीएम योगी के निर्देश के बाद विभिन्न विभागों ने मिलकर 11 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी देने के लिये कार्ययोजना तैयार कर ली है, साथ ही लॉकडाउन के बीच उद्योगों के संचालन को भी शुरु कर दिया है, जब उद्योग और कारखाने चलने लगेंगे, तो एक या दो अतिरिक्त नौकरी का इंतजाम करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा, सीएम ने कहा कि उद्मियों को आसानी से लोन मिल सके, इसके लिये 12 से 30 मई तक लोन मेला लगाया जाए, इसके लिये उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सभी जरुरी एनओसी ऑटोमोड पर दिए जाएं।

Advertisement

एक्शन में सीएम योगी
आपको बता दें कि कोरोना लॉकडाउन दौर में सीएम योगी एक्शन में नजर आ रहे हैं, यूपी के लोगों को बाहर से लाने का मामला हो, या फिर कोरोना रोकने के लिये उठाये जाने वाले कदम, सीएम एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं, और ज्यादातर मामलों की रिपोर्टिंग भी मांग रहे हैं।