एक राजकुमारी और स्टार क्रिकेटर की प्रेम कहानी, एकदम फिल्मी है दोनों की किस्मत, रातों-रात बदली

श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि जब वो मुख्य अतिथि बनकर स्कूल आ रहे थे, तो सभी लड़कियां पागलों की तरह खुश थीं, मैंने कहा कि मुझे तो ठीक नहीं लगता।

New Delhi, May 19 : भारतीय टीम के लिये 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, केरल से आने वाली तेज गेंदबाज ने साल 2005 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था, वो दो विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य थे, साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उनका करियर खत्म हो गया, श्रीसंथ की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है, वो अपनी पत्नी की स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि बनकर गये थे, उनके पास पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी थे।

Advertisement

पहली मुलाकात
श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि जब वो मुख्य अतिथि बनकर स्कूल आ रहे थे, तो सभी लड़कियां पागलों की तरह खुश थीं, मैंने कहा कि मुझे तो ठीक नहीं लगता, अगले ही दिन हम दोबारा स्टेडियम में मिले, संयोग से हमारी आंखें मिली, इसके बाद हम डिनर पर मिले, उन्होने मुझसे पूछा कि नंबर मिलेगा, तो मैंने कहा नहीं, इसके बाद तेज गेंदबाज ने टिश्यू पेपर पर अपना नंबर लिखकर दिया, कहा कि जब भी मैं अच्छा खेलूं, तो कॉल करके बधाई तो दे सकती हैं।

Advertisement

कजन को भी श्रीसंथ पसंद
भुवनेश्वरी ने बताया कि मेरी कजन को भी श्रीसंथ पसंद थे, उसने कहा कि नंबर ले लो और मुझे दे देना, इनके नंबर में जीरो बहुत थे, तो मेरी दोस्तों ने कहा कि नंबर फर्जी है, जिसके बाद मैंने नंबर पर कॉल लगा दिया, फिर फोन पर हमारी बातें होने लगी, ये शायरी करते हैं, तो मैं उनसे इंप्रेस होने लगी, श्रीसंथ ने एक शायरी उन्हें सुनाई थी, क्यों डरे जिंदगी में क्या होगा, कुछ ना होगा तो तजुर्बा होगा।

Advertisement

हाथ मांगने घर पहुंचे
श्रीसंथ ने भुवनेश्वरी से साल 2009 में कहा था कि अगर भारतीय टीम 2011 विश्वकप जीती, तो मैं आपके घर हाथ मांगने आउंगा, इसके बाद मुझे उनके घर जाना पड़ा, फिर भी शादी में दो साल लग गये, आपको बता दें कि भुवनेश्वरी एक राजघराने से ताल्लुक रखती हैं, उनकी मां ने श्रीसंथ से कहा था कि जमाई साब, मेरी बेटी आपसे बेहद प्यार करती हैं, मैं उसे आपके लायक समझती हूं, जैसे भी आप लोगों जिएंगे, खुश रहेंगे, फिर दोनों ने शादी कर ली। स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद श्रीसंथ के साथ कदम से कदम मिलाकर भुवनेश्वरी खड़ी रही।