पहले गरीबी की बात कह मांगी मदद, फिर करने लगा गंदी बातें, युवती ने लिया एक्शन

युवती ने समझदारी दिखाते हुए अपने घर वालों को पूरी बात बताई, जिसके बाद अभिभावकों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कविनगर थाने में तहरीर दी।

New Delhi, May 22 : गाजियाबाद में साइबर बुलिंग की एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, दरअसल यहां एक युवक ने पहले युवती को मैसेज भेज कर अपनी गरीबी की व्यथा सुनाई, फिर सेक्स चैट करने की कोशिश करने लगी, जब युवती ने अश्लील बातें करने का विरोध किया, तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दी, शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब ब्वॉयज लॉकर रुम की घटना कुछ दिनों पहले ही हुई है।

Advertisement

मुकदमा दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का है, पीड़िता छात्रा का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से वो घर से ही ऑनलाइन पढाई कर रही है, इसके लिये उन्होने टीचर के साथ एक टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन किया, इस ग्रुप से कई छात्र जुड़े हुए हैं, पीड़िता के मुताबिक बीते 7 मई को एक लड़के ने उन्हें मैसेज भेजा, और कहा कि वो आर्थिक रुप से कमजोर है, लेकिन खूब पढाई करना चाहता है, इसके बाद युवती ने ऑनलाइन पढाई के लिये इस युवक को टेलीग्राम ग्रुप में शामिल करवा दिया।

Advertisement

गंदी बातें करने लगा
हिंदुस्तान अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस बीच आरोपी युवक ने 17 मई को छात्रा के पास गंदे मैसेज करने लगा, जिसका युवती ने विरोध किया, तो युवक उस पर सेक्स चैट करने के लिये दबाव बनाने लगा, पीड़िता ने मना किया, तो आरोपी ने धमकी दी कि वो उसे बदनाम कर देगा, उसके ऐप्प को हैक कर उसकी प्रोफाइल का दुरुपयोग करेगा, इससे बचने के लिये युवक ने छात्रा से पैसे भी मांगे, इस दौरान वो बार-बार युवती को परेशान करता रहा ।

Advertisement

घर वालों को बताई पूरी बात
युवती ने समझदारी दिखाते हुए अपने घर वालों को पूरी बात बताई, जिसके बाद अभिभावकों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कविनगर थाने में तहरीर दी, पुलिस ने शिकायत मिलते ही जांच शुरु कर दी, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मामले में बताया कि वारदात में आरोपी अज्ञात है, आईपीसी की धारा 507 और 386 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जरुरत पड़ने पर आईटी एक्ट लगाया जा सकता है, साथ ही उन्होने ये भी कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।