नहीं रहे देश को 3 गोल्ड मेडल दिलाने वाले दिग्गज खिलाड़ी, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

मोहाली के फोर्टिस हॉस्पीटल के डायरेक्टर अभिजीत सिंह ने दिग्गज खिलाड़ी की मौत की पुष्टि की है, बलबीर सिंह सीनियर 95 साल के थे।

New Delhi, May 25 : भारतीय हॉकी टीम को 3 गोल्ड मेडल दिलाने वाले दिग्गज खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार सुबह निधन हो गया, वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, मोहाली का फोर्टिस अस्पताल में उन्होने आखिरी सांस ली, परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, उनके विभिन्न अंगों पर भी असर पड़ा था, वो पूरी तरह से काम नहीं कर रहा था।

Advertisement

8 मई को अस्पताल में भर्ती
आपको बता दें कि दिग्गज हॉकी खिलाड़ी को इसी महीने 8 मई को स्वास्थ्य परेशानियों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वो 18 मई तक अर्धचेतना अवस्था में थे, डॉक्टरों के मुताबिक उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया था, उन्हें फेफडों में निमोनिया और तेज बुखार के बाद अस्पताल लाया गया था।

Advertisement

95 साल के थे
मोहाली के फोर्टिस हॉस्पीटल के डायरेक्टर अभिजीत सिंह ने दिग्गज खिलाड़ी की मौत की पुष्टि की है, बलबीर सिंह सीनियर 95 साल के थे, पिछले साल भी उन्हें सांस संबंधी तकलीफ हुई थी, जिसके बाद वो कुछ सप्ताह चंडीगढ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती रहे थे, हालांकि पिछली बार तो वो घर लौट गये थे, लेकिन इस बार रिकवर नहीं कर पाये।

Advertisement

ओलंपिक के गोल्डन मैन
बलबीर सिंह सीनियर ने लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) ओलंपिक में भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी, हेलसिंकी ओलंपिक में नीदरलैंड्स के खिलाफ 6-1 से मिली जीत में उन्होने पांच गोल मारे थे, ये रिकॉर्ड आज भी बरकरार है, साल 1975 विश्वकप विजेता हॉकी टीम के मैनेजर भी रहे थे, बलबीर सिंह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं, देश के महानतम एथलीटों में से एक बलबीर सिंह सीनियर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा चुने गये आधुनिक ओलंपिक इतिहास के 16 महानतम ओलंपियनों में से एक थे।

Tags :