शौहर शोएब मलिक की इस आदत से नफरत करती है सानिया मिर्जा, बताई पूरी बात, वीडियो

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि मैं उस तरह की शख्स हूं, जिसे जल्दी बात खत्म करने की रहती है, लेकिन मेरे शौहर उस तरह के हैं कि आराम से बात करेंगे।

New Delhi, May 26 : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी, दोनों के निकाह में काफी अड़चनें आई थी, हालांकि इसके बावजूद दोनों ने निकाह किया था और खुशनुमा जिंदगी जी रहे हैं, अब सानिया ने एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए अपने पति को लेकर कई खुलासे किये हैं, उन्होने बताया कि वो अपने पति की कुछ आदतों से नफरत करती हैं।

Advertisement

पाक चैनल से बात
सानिया ने अपने पति शोएब मलिक को लेकर ये खुलासा पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास के साथ हाल ही में उनके यू-ट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि किसी बहस से निपटने के लिये दोनों के ही अपने-अपने तरीके हैं, सानिया ने कहा कि शोएब मलिक खासकर पूरी बहस के दौरान अपने विचारों को सही तरीके से नहीं रख पाते या बयां कर पाते हैं।

Advertisement

बहस के बाद शांत
सानिया ने पाकिस्तानी एंकर से कहा कि हमारे बीच बहस के बाद शोएब बात नहीं करते, खास तौर पर ऐसा बहस के बाद होता है, वो पूरी तरह से शांत बने रहते हैं, मैं उनकी इस आदत में बदलाव देखना चाहती हूं, उन्हें अपनी तरह बनते देखना पसंद करुंगी, एक सवाल के जवाब में सानिया मिर्जा ने कहा कि वो एक अधीर शख्स हैं, मैं ऐसा अनुमान लगाती हूं, कि जिस बात का शोएब सबसे ज्यादा अनिवार्य तौर पर नापसंद करते हैं, सानिया ने अपने पति के बारे में कहा कि वो काफी हद तक घरेलू शख्स हैं, उन्हें अपने पति की ये आदत भी खराब लगती है, वो बोलती रहती हैं और शोएब फोन से चिपके रहते हैं।

Advertisement

आराम से बात करेंगे
टेनिस स्टार ने कहा कि मैं उस तरह की शख्स हूं, जिसे जल्दी बात खत्म करने की रहती है, लेकिन मेरे शौहर उस तरह के हैं कि आराम से बात करेंगे, शोएब मोबाइल से चिपके रहते हैं, जबकि मैं तुरंत बात खत्म करने में विश्वास करती हूं, उनकी इस आदत से मुझे नफरत है, मैं ऐसा नहीं कर सकती।