पुलवामा में सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद, इंटरनेट बंद

इससे पहले पुलवामा जिले के ही त्राल में सेना के जवानों ने मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया था।

New Delhi, Jun 03 : लॉकडाउन में रियायत मिलने के साथ ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है, बुधवार सुबह पुलवामा में सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है, बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को कंगन गांव में इन आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर ऑपरेशन शुरु किया गया, एहतियातन पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है।

Advertisement

त्राल में भी दो आतंकी ढेर
इससे पहले पुलवामा जिले के ही त्राल में सेना के जवानों ने मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया था, अवंतीपोरा के साईमोह गांव में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया, जवानों ने आतंकियों से हथियार डालने की अपील की, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी, जवाबी फायरिंग में दोनों आतंकी ढेर हो गये।

Advertisement

4 दिन में 13 आतंकी ढेर
सुरक्षा बलों को इन दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारुद भी बरामद हुआ है, बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी अंसार गवाजत-उल-हिंद नाम के आतंकी संगठन के लिये काम करते थे, सेना के जवानों ने पुलवामा में लगातार तीसरे दिन भी एनकाउंटर जारी रखा, पिछले 4 दिनों में 13 आतंकियों की मौत हो चुकी है।

Advertisement

नेटवर्क का बड़ा खुलासा
इससे पहले सेना के जवानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश करते 13 आतंकियों को मार गिराया, 10 आतंकी मेंढर सेक्टर में और तीन आतंकी नौशेरा सेक्टर में मारे गये हैं, सेना के जवानों ने इन आतंकियों के पास से 2 एके-47, अमेरिकी रायफल, चीनी पिस्टल और हैंड ग्रेनेड बरामद किया है।