सोनू सूद को मिल रहे फेम से तिलमिलाई शिवसेना, कसा तंज!

सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की तारीफ हो रही है, हाल ही में उन्होने इडली बेचने वाले 200 लोगों को मुंबई से तमिलनाडु भेजा था।

New Delhi, Jun 07 : इन दिनों प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों के सबसे बड़े हीरो हैं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, कोई उन्हें भगवान तो कोई मसीहा कह रहा है, एक ऐसा एक्टर जिसने कोरोना काल में अपने खर्चे से मजदूरों को उनके घर भेजा, सोनू की इंसानियत की चर्चा सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने में हो रही है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना को सोनू सूद का काम पसंद नहीं आ रहा है, शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में सोनू पर निशाना साधते हुए उनका मजाक उड़ाया है, लिखा गया गया है कि जल्द ही वो प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर मुंबई के सेलिबिटी मैनेजर बन जाएंगे।

Advertisement

सोनू को महात्मा सूद लिखा
सामना के संपादकीय में शिवसेना नेता संजय राउत ने लिखा है कि कोरोना लॉकडाउन में एक नये महात्मा आ गये हैं, जिसे लोग सोनू सूद कहते हैं, राज्यसभा सांसद और सामना के कार्यकारी संपादक ने लिखा कहा जा रहा है कि इस एक्टर ने लाखों प्रवासियों को उनके अपने राज्य भेजा, महाराष्ट्र के गवर्नर ने भी महात्मा सूद की तारीफ की, ऐसा लग रहा है कि केन्द्र और राज्य सरकारें प्रवासियों को भेजने के लिये कोई काम नहीं कर रही है, संजय राउत ने ये भी सवाल उठाया कि जब राज्य सरकारें प्रवासियों को आने नहीं दे रही है, तो फिर वो आखिर कहां जा रहे हैं।

Advertisement

सूद-राज्यपाल की मुलाकात
मालूम हो कि 31 मई को बॉलीवुड एक्टर महाराष्ट्र के राजभवन में गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे थे, इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने सोनू सूद के कामों की जमकर तारीफ की थी, इसके साथ ही उन्होने पूरा समर्थन देने की बात कही थी, जिसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगी, कि सोनू जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, हालांकि उन्होने गल्फ न्यूज से बात करते हुए इन अफवाहों को खंडन किया, उन्होने कहा कि उन्हें ऑफर जरुर मिला है, लेकिन फिलहाल राजनीति में उनकी खास दिलचस्पी नहीं है।

Advertisement

हर तरफ तारीफ
मालूम हो सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की तारीफ हो रही है, हाल ही में उन्होने इडली बेचने वाले 200 लोगों को मुंबई से तमिलनाडु भेजा था, इन सबने पारंपरिक तरीके से बॉलीवुड एक्टर की आरती उतारी, इतना ही नहीं सोनू और उनकी टीम ने तटीय इलाकों के पास रहने वाले चक्रवात निसर्ग से प्रभावित 28 हजार लोगों को रहने की जगह दी और खाने-पीने का भी इंतजाम कराया।